newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: लखीमपुर कांड का आरोपी जुनैद कर रहा था भागने की कोशिश, UP पुलिस ने किया ये हश्र

Lakhimpur Kheri Case: वरुण मिश्रा ने नाम के यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, दलित बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी जुनैद का बाबा की पुलिस ने शानदार तरीके से गिरफ्तार किया। डॉक्टरों का कहना है कि अब शायद ही जुनैद कभी पैरों पर खड़ा हो सके। जबरदस्त, जिंदाबाद।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले है। वहीं यूपी पुलिस ने इस घटना में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी छोटू समेत 6 सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि, हत्या से पहले इन आरोपियों ने गैंगरेप को अंजाम दिया और फिर सबूत मिटाने की फिराक में हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश में शवों को पेड़ से लटका दिया। एसपी संजीव ने मीडिया को ये भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले हफीजुर रहमान उर्फ मजिलके और सुहैल को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। एसपी संजीव सुमन ने ये भी बताया, गुरुवार को पुलिस ने एनकाउंटर में जुनैद को भी धर दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान जुनैद के पैर में गोली भी लगी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लखीमपुर खीरी कांड का आरोपी जुनैद लंगड़ा कर चल रहा है। इसके साथ ये भी दिख रहा है कि जुनैद पुलिस के सहारे कंधे पर हाथ रखकर चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस उसने पकड़ने की कोशिश कर रही थी तो वो भागने की फिराक में था। इसी पुलिस ने जुनैद को पकड़ने के लिए एनकाउंटर किया और उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने जुनैद को धर दबोच लिया। भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, लखीमपुर का हैवान जुनैद !

वहीं जुनैद की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही जुनैद समेत गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे है।

वरुण मिश्रा ने नाम के यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, दलित बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी जुनैद का बाबा की पुलिस ने शानदार तरीके से गिरफ्तार किया। डॉक्टरों का कहना है कि अब शायद ही जुनैद कभी पैरों पर खड़ा हो सके। जबरदस्त, जिंदाबाद।

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लखीमपुर के दोनों बहनों के रेप और हत्या का मुख्य अभियुक्त सुहैल और जनैद, करीमुद्दीन और आरिफ गिरफ्तार, #जुनैद को इनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब तो इन लोगों का मालिक भी नहीं जानता इनका क्या होगा।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लखीमपुर में दलित बच्चियों के गुनाहगार- जुनैद, सुहैल, आरिफ़, हफ़ीज़, करीमुद्दीन ये वीडियो लखीमपुर खीरी के उस हैवान जुनैद का हैं , एनकाउंटर में घायल।”

लखीमपुर खीरी कांड के ये छह गुनहगार-

लखीमपुर खीरी कांड में दो सगी बहनों के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने छोटू को सबसे पहले धर दबोचा। उसके पिता का नाम चेतराम गौतम है। वो तमोली पुरबा गांव का निवासी है। छोटू लड़कियों का पड़ोसी भी है। इसके अलावा अन्य आरोपी जुनैद, सुहैल, हफीजुर रहमान उर्फ मजिलके, करीमुद्दीन, आरिफ सभी लालपुर गांव का रहने वाला है।