वायरल तस्वीर पर सिंधिया ने दिग्विजय और उनके बेटे को लपेटते हुए कांग्रेस की बोलती बंद कर दी

सिंधिया ने एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि यह तस्वीर राजगढ़ लोकसभा सीट और राघौगढ़ विधानसभा के ग्राम टोडरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला देवीपुरा की है।

Avatar Written by: May 7, 2020 10:13 am
Scindia And Digvijay singh

नई दिल्ली। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक वायरल फोटो की सच्चाई बताते हुए कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और उनके बेटे को लपेटते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इससे पहले टॉयलेट में क्वारंटीन परिवार की तस्वीर को शेयर किया था और उसे  सिंधिया के संसदीय क्षेत्र का बताया था, जहां से वो चुनाव लड़ते हैं।

Jyotiraditya Scindia

दरअसल, 4 मई को एमपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टॉयलेट में क्वारंटीन परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शौचालय में भोजन करने को मजबूर, सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर’। इस तस्वीर के साथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है, जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारंटीन किया गया है। ट्वीट में आगे कहा गया था कि जो बात-बात पर सड़क पर उतरते थे, इस बात पर जनता की नजरों से उतर गए।

इस तस्वीर पर जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह तस्वीर दिग्विजय सिंह के पूर्व लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ की है और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के विधानसभा क्षेत्र की भी है। मैंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस परिवार का ख्याल रखें।

Scindia And Digvijay singh

इसके अलावा सिंधिया ने एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि यह तस्वीर राजगढ़ लोकसभा सीट और राघौगढ़ विधानसभा के ग्राम टोडरा ग्राम पंचायत की प्राथमिक शाला देवीपुरा की है। जहां से दशकों से दिग्विजय सिंह के परिवार के सदस्य जनप्रतिनिधि बनते रहे हैं।

Scindia tweet on congress

वहीं शिवराज सरकार के समय में शुरू की गई संबल योजना को कमलनाथ की सरकार ने बंद कर दिया था। शिवराज सिंह चौहान ने इसे मंगलवार को फिर शुरू किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संबल योजना सभी वर्ग के गरीबों के लिए है। आमजन के कल्याण के लिए बनी इस योजना को राजनीतिक द्वेष के कारण पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। शिवराज सिंह ने आम जनता के लिए एक बार फिर से इस योजना को शुरू किया।