newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कमलनाथ के अवॉर्ड शो में शामिल होने पर सवाल, कोरोना से निपटने को लेकर शिवराज की तैयारी को सिंधिया ने बताया कमाल

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उनके पास कोरोनावायरस पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था। लेकिन, उनके पास आईफा अवॉर्ड के लिए इंदौर जाने का समय था।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। इस बीच पूर्व कांग्रेसी नेता और वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में योग्यता के लिए कोई जगह नहीं है। इसे हर राज्य में देखा जा सकता है।

Jyotiraditya Scindia & Kamal Nath

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उनके पास कोरोनावायरस पर एक बैठक आयोजित करने का समय नहीं था। लेकिन, उनके पास आईफा अवॉर्ड के लिए इंदौर जाने का समय था। सिंधिया ने आगे कहा कि 23 मार्च को एक सेनानी (शिवराज सिंह चौहान) ने सामने आकर अपने हाथों में राज्य की बागडोर संभाली और अकेले ही राज्य में महामारी का सामना किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन लगाने के निर्णय को साहसपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि एक दल ने सत्ता को कायम रखने के लिए देश में आपातकाल लगाया था जबकि दूसरे ने लोगों की जान बचाने के लिए लॉकडाउन लगाया। सिंधिया ने कहा, ‘‘एक दल ने सत्ता को कायम रखने के लिए देश में आपातकाल कायम किया और दूसरे ने लोगों की जान बचाने के लिये लॉकडाउन का निवेदन किया और लोगों ने अपने प्रधानसेवक की अपील को शिरोधार्य कर स्वीकार किया।” सिंधिया ने आगे कहा कि मैंने कांग्रेस में रहकर भी सदैव सत्य का साथ दिया और हमेशा आपातकाल का विरोध किया है। क्योंकि जो सही है वह सही है और जो गलत है वो गलत है।”

Jyotiraditya Scindia

इससे पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सिंधिया ने राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा- कांग्रेस अपने आपको पूर्ण रूप से जिस दिशा में लेकर बढ़ रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। सचिन पायलट को लेकर सिंधिया ने कहा कि जो कहना था, वो मैंने परसों ही ट्वीट करके बोल दिया।

jyotiraditya scindia

सिंधिया ने कहा- पुराने साथी सचिन पायलट को लेकर दुखी हूं। उन्होंने कहा कि उनकी उपेक्षा दिखाती है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता को कभी क्रेडिट नहीं दिया जाता है। सिंधिया ने कहा कि 90 दिन तो मैं चुप रहा, क्योंकि पूरे विश्व और मध्य प्रदेश में कोरोना की महामारी का प्रकोप चल रहा था। इन 90 दिनों में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्या कर रहे थे, राजनीति की रोटी सेंक रहे थे। एक भी जनसेवा का काम नहीं हुआ। मैं इतना ही कहूंगा कि प्रदेश का भविष्य शिवराजजी के हाथों में है और देश का भविष्य नरेंद्र मोदीजी के हाथ में है।