Kanpur News: यूपी में स्कूली प्रार्थना में पढ़वाया जा रहा था कलमा, अब होगा केवल राष्ट्रगान

Kanpur News: सामने आया ये पूरा मामला कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल का है। जहां पर बच्चों को प्रार्थना के दौरान ‘ला इलाहा इल्ला मोहम्मद रसूल अल्लाह’ पढ़वाया जा रहा था। जब छोटे-छोटे बच्चे इस प्रार्थना को घर में दोहराने लगे तो परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने बच्चों से इस बारे में पूछा।

रितिका आर्या Written by: August 1, 2022 1:40 pm
kanpur

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से देश के कई स्कूलों के ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां पर बच्चों पर धर्म के हिसाब से बांटने की कोशिश की गई हों। तो वहीं, अब उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक स्कूल में इस्लामिक प्रार्थना (Islamic Prayer) कराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बच्चों के परिवार वालों की तरफ से स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने का आरोप लगाया गया है साथ ही परिवार वालों की तरफ से इसे लेकर खूब हंगामा भी किया गया। वहीं, हंगामे का मामला सामने आने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस (Kanpur Police) अधिकारियों ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन दोनों से बात की। फिलहाल पुलिस के दखल के बाद मामला शांत करवाया गया है।

kanpur..

जबरन पढ़वाया जाता है बच्चों से

सामने आया ये पूरा मामला कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल का है। जहां पर बच्चों को प्रार्थना के दौरान ‘ला इलाहा इल्ला मोहम्मद रसूल अल्लाह’ पढ़वाया जा रहा था। जब छोटे-छोटे बच्चे इस प्रार्थना को घर में दोहराने लगे तो परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने बच्चों से इस बारे में पूछा। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों ने उन्हें ये बताया कि उन्हें ये स्कूल में जबरन पढ़ाया जाता है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें डांट-फटकार भी लगाई जाती थी। बच्चों के परिवार वालों का ये भी कहना है कि उन्हें इस्लामिक प्रार्थना से किसी तरह का कोई एतराज नहीं है लेकिन बच्चों को ये बताया जा रहा है कि जो कुछ भी है अल्लाह है, अल्लाह के अलावा कोई नहीं है। इस बात से वो नाराज हैं।

kanpur...

हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने कही ये बात

मामले पर बवाल होने के बाद स्कूल प्रबंधन का इसपर कहना है कि उनके विद्यालय में बच्चों को चारों धर्मों की प्रार्थनाएं कराई जाती है। ये प्रार्थना बीते कई सालों से हो रही है लेकिन पहले कभी इसे लेकर एतराज नहीं कराया गया। एसीपी सीसामऊ का कहना है कि उन्होंने परिजनों और स्कूल प्रबंधन दोनों से ही बात की है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से ये सुनिश्चित किया गया है कि स्कूल में दोबारा से ऐसी प्रार्थना नहीं कराई जाएगी प्रार्थना की जगह विद्यालय में केवल राष्ट्रगान कराया जाएगा।