newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘कन्हैया जैसा ही हाल करेंगे, अलकायदा से हैं’, वृंदावन के महामंडेलश्वर को मिली जान से मारने की धमकी, एक्शन में आई पुलिस , तो फिर हुआ….!

बता दें कि यह धमकी वृंदावन के महामंडेवश्वर धर्मेंद्र गिरी को मिली है। शनिवार देर शाम महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी के मोबाइल पर 7892734624 नंबर से एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह अल-कायदा का सदस्य है। यह दूसरी बार है कि जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भी जान से मारने की धमकी दी है।

नई दिल्ली। उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद कट्टरपंथियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि हर किसी हिंदूवादी नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस तरह से कई मामले सामने आए हैं। अब तक कई हिंदूवादी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इससे पहले भोपाल से सांसद व  हिंदूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। अब इसी बीच वृंदावन के महामंडेलश्वर को भी जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा कि जैसे कन्हैया को मौत के घाट उतारा था, वैसे ही तुम्हारा भी हाल करेंगे। यही नहीं, धमकी देने वाले ने खुद को अलकायदा का शख्स बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी नहीं मिल जाती है, तब तक इस तरह ही तुम लोगों को धमकियां मिलती रहेंगी। इतना ही नहीं, आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।

Udaipur Murder rajasthan muslim organization condemned tailor kanhaiyalal  case islam - उदयपुर मर्डर केस: कन्हैयालाल की हत्या पर जानिए क्या बोले देश  के मुख्य मुस्लिम संगठन

बता दें कि यह धमकी वृंदावन के महामंडेवश्वर धर्मेंद्र गिरी को मिली है। शनिवार देर शाम महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी के मोबाइल पर 7892734624 नंबर से एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह अल-कायदा का सदस्य है। यह दूसरी बार है कि जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भी जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि यह दूसरी बार है कि जब दोनों वृंदावन के महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जैंत थाना में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Kanhaiyalal Udaipur Murder Riyaz was associated with terrorist organization  Alsufa working under Mujeeb who was caught in the case of serial blast  conspiracy in Jaipur - कन्हैयालाल मर्डर: IS कनेक्शन वाले आतंकी

जानें पूरा माजरा

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पूरे देश में कट्टरपंथियों में उबाल देखने को मिल रहा है। कोई उनके बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहा है, तो उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहा है, लेकिन बीते दिनों जिस तरह से महज उनका समर्थन करने की वजह से अमरावती समेत उदयपुर में कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों ने नृशंस वारदात को अंजाम दिया है, उसे लेकर देश में हत्यारों के खिलाफ उबाल देखने को मिल रहा है। बहरहाल, उदयपुर के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इन्हें 10 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है, जहां इनसे मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम