newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड 19 : कनिका कपूर की रिपोर्ट आई निगेटिव, हालत में हो रहा है सुधार

पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में नेगेटिव पाई गई है।

नई दिल्ली। पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में नेगेटिव पाई गई है।

हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि वो संक्रमण की पुष्टि के लिए दोबारा जांच कराएंगे। कनिका की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। कनिका में अब बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण नहीं आ रहे हैं।

Kanika Kapoor Corona

बता दें शुक्रवार को कनिका का दोबारा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। और अब शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं डॉक्टर्स कह रहे हैं कि उनकी जांच की पुष्टि के लिए दोबारा नमूना भेजेंगे। सूत्रों के मुताबिक कनिका की सेहत में सुधार होने के बाद वह वार्ड के डाक्टर और स्टाफ नर्सों को अपने गाने सुना रही हैं। और बालीवुड के कई किस्से-कहानियां बता रही हैं।

गौरतलब है हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं। कनिका वर्तमान में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती हैं।

kanika kapoor
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि कोविड-19 के लिए आखिरी बार हुई जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद उनकी हालत में अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

Kanika Kapoor

गौरतलब है कि कनिका कपूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद हैं और उन्होंने हाल ही में कमरे में साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।