newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कानपुर केस में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

डॉक्टरों का कहना है कि बाकी पुलिसकर्मियों को भी इसी तरह से मारा गया होगा। क्योंकि ज्यादातर गोलियां शरीर के शरीर के पार हो गईं। तीन पुलिसकर्मियों के शरीर में गोलियों के टुकड़े मिले जो हड्डियों से टकराने से कई टुकड़ों में बंट गए।

नई दिल्ली। यूपी में कानपुर के बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे द्वारा किए गए नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट में पता चला है कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों को ना सिर्फ गोलियों से मारा है बल्कि उनपर धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया था।

kanpur police new

बदला लेने के मकसद से हुई हत्या

बता दें कि बिकरू गांव 2 जुलाई की रात पुलिस की टीम और अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों में मुठभेड़ में हुई थी जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों को बड़ी बेरहमी से मारा गया था। पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि CO देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि इन अपराधियों का मकसद पुलिसकर्मियों को सिर्फ मारना ही नहीं बल्कि बदला लेने का मकसद दिखाई पड़ता है।

सभी गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गईं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से CO देवेंद्र मिश्रा को 4 गोली मारी गईं जिसमें से तीन उनके शरीर से आर-पार हो गई थी। 1 गोली उनके सिर में, एक छाती में और 2 पेट में लगी थी। इसके अलावा विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा को गोलियां मारने के बाद उनके पैर को भी काट दिया था। गौरतलब है कि सभी गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गईं।

Kanpur Encounter

बेहद बेरहमी से की गई हत्या

इसके अलावा अन्य 3 पुलिसकर्मियों के सिर पर और 1 के चेहरे पर गोली मारी गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट साफ बताती है कि सभी 8 पुलिसकर्मियों की बेहद बेरहमी से हत्या की गई थी। कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही सुल्तान को दो गोलियां मारी गईं। अन्य पुलिसकर्मियों को आठ से दस गोलियां मारी गईं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

डॉक्टर भी दंग

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर शरीर पर गोलियों के निशान देखकर दंग रह गए. पुलिसकर्मियों के सिर, चेहरे, हाथ, पैर, सीने और पेट में गोलियां लगीं। वहीं सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र के चेहरे पर एक गोली लगने से वाइटल ऑर्गन बाहर आ गया और उन्होंने तुरंत दम तोड़ दिया।

vikas dubey arrested

गोलियां शरीर के शरीर के पार हो गईं

डॉक्टरों का कहना है कि बाकी पुलिसकर्मियों को भी इसी तरह से मारा गया होगा। क्योंकि ज्यादातर गोलियां शरीर के शरीर के पार हो गईं। तीन पुलिसकर्मियों के शरीर में गोलियों के टुकड़े मिले जो हड्डियों से टकराने से कई टुकड़ों में बंट गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर पुलिस हत्याकांड में विकास दुबे और उसके साथियो ने रायफल से गोलियां चलाईं। पोस्टमार्टम के दौरान मिले गोलियों के टुकड़ों को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।