newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conspiracy: मोदी ही नहीं, योगी के कानपुर दौरे में भी सपा के ये कार्यकर्ता फैलाना चाहते थे हिंसा

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हिंसा फैलाने की साजिश सपा के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ने 1 महीने पहले ही रची थी। वो सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे के वक्त भी हिंसा फैलाना चाहते थे। योगी के दौरे में वे ऐसा नहीं कर सके।

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हिंसा फैलाने की साजिश सपा के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ने 1 महीने पहले ही रची थी। वो सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे के वक्त भी हिंसा फैलाना चाहते थे। योगी के दौरे में वे ऐसा नहीं कर सके, लेकिन 28 तारीख को कानपुर में मोदी के कार्यक्रम के दौरान गाड़ी में तोड़फोड़ कर हिंसा भड़काने की कोशिश इन लोगों ने की। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में घेरे में आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोपियों को पार्टी से निकाल भी दिया है। साजिश की जानकारी यूपी पुलिस के सूत्रों ने मीडिया को दी है।

sp goons kanpur 1

पीएम मोदी का कार्यक्रम काफी पहले तय हो गया था। जिसके बाद ही आरोपियों ने उस दिन हिंसा भड़काने की साजिश रच ली। उनका इरादा कार्यक्रम न होने देने का था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मोदी के ही दौरे के वक्त नहीं, बल्कि योगी के दौरे के दौरान भी हिंसा करने का खाका तय किया गया था। बवाल करना इनका मकसद था, ताकि बीजेपी की छवि खराब की जा सके। बता दें कि योगी भी बीते एक महीने में दो बार कानपुर आए थे और तब भी उनके खिलाफ सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

pm modi kanpur rally

इस बार मोदी के कार्यक्रम स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर उन्होंने पुतला फूंका, नारेबाजी की और बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी को निशाना बनाया। पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की, वरना हिंसा का दौर शहर के अलावा अन्य जगह भी शुरू हो सकता था। सपा से निकाले गए इन आरोपियों के नाम सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर ये भी जानना चाहती है कि साजिश रचने में इनके अलावा और कौन-कौन शामिल था। ऐसे में जल्दी ही रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।