गाजियाबाद के बाद अब कानपुर में जमातियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की बदसलूकी

तबलीगी जमात में शामिल होने वालों पर पहले भी मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं। इससे पहले गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में जमात के 6 लोगों पर कर्मचारियों और नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है।

Avatar Written by: April 4, 2020 11:31 am
Tablighi jamat

नई दिल्ली। गाजियाबाद के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी क्वारंटाइन किए गए जमातियों पर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने यह आरोप लगाया है।

Tablighi jamat

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल आरती चंदानी ने कहा कि दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 22 लोगों को अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन मरीजों ने अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी की।

तबलीगी जमात में शामिल होने वालों पर पहले भी मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं। इससे पहले गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में जमात के 6 लोगों पर कर्मचारियों और नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है।

Tabligi Jamat Gaziabad Hospital

आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में पिछले महीने तबलीगी जमात में लगभग 2 हजार लोग शामिल हुए थे। इनमें से कई में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने मरकज को खाली कराया। साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए कई लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया है।