दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कपिल मिश्रा का ट्वीट, 8 फरवरी को भारत-पाक मुकाबले का दिन

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही हैं। वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने-अपने वोट जमा करने में जुटे हुए हैं। प्रचार प्रसार का दौर भी जोर शोर से शुरू हो चुका है। वहीं अब इसी बीच बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है।

Avatar Written by: January 23, 2020 12:20 pm

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही हैं। वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने-अपने वोट जमा करने में जुटे हुए हैं। प्रचार प्रसार का दौर भी जोर शोर से शुरू हो चुका है। वहीं अब इसी बीच बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है।

बता दें, ट्वीट में लिखा है कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आठ फरवरी को वोटिंग होनी है।


इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कपिल मिश्रा का नामांकन पत्र गलत ढंग से स्वीकार करने की बात कही थी। ‘आप’ ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें, कि आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को भाजपा ने मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है। कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक थे, इन्होंने लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी ने भी अल्का लांबा को चांदनी चौक से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।