newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस में संगठन चुनाव कराने को लेकर कपिल सिब्बल का बयान मचा सकता है पार्टी में खलबली

Kapil Sibbal: कपिल सिब्बल(Kapil Sibbal) ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा कि, हम चर्चाओं-अटकलों का जवाब नहीं देते, हम वास्तविकाता का जवाब देते हैं। जब इस विषय पर चर्चा होगी तो हम इसका जवाब देंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर फिर से घमासान होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी में खलबली मच सकती है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर जिन 23 असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा था, उसमें कपिल सिब्बल का भी नाम शामिल है। ऐसे में अब उनका नया बयान पार्टी की परेशानी बढ़ा सकता है। बता दें कि कांग्रेस के सक्रिय नेतृत्व और बदलाव को लेकर पत्र लीक होने के बाद सोनिया गांधी ने खुद असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की थी और उन्हें आंतरिक चुनाव कराने को लेकर आश्वासन किया था। हालांकि इसको काफी समय बीत गया है लेकिन चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में अब कपिल सिब्बल ने सवाल करते हुए कहा है कि, इस दिशा में अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। बता दें कि कपिल सिब्बल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पार्टी नेताओं के साथ खुली बातचीत कर सोनिया गांधी ने आंतरिक चुनाव कराने का वादा किया था, लेकिन अभी हालत वैसी ही है।

kapil sibbal

उन्होंने कहा कि, सोनिया गांधी की तरफ से अब तक इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है और न ही यह साफ हो पाया है कि ये चुनाव कब और कैसे कराए जाएंगे। इसको लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ हुई पार्टी नेताओं की बैठक में मैं दुर्भाग्य से शामिल नहीं हो पाया था, क्योंकि उस वक्त मैं यात्रा पर था। मगर मुझे लगता है कि हमने खुली बातचीत की थी। और जाहिर है, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव होगा।

उन्होंने कहा कि, हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये चुनाव कब और कैसे होंगे। हमारा मानना है कि पार्टी के आंतरिक चुनाव संविधान के प्रावधानों के अनुरूप ही कराए जाएंगे। बता दें कि कपिल सिब्ब्ल के इस बयान के बाद अब फिर से कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर संग्राम छिड़ सकता है।

Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and Manmohan Singh

कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा कि, हम चर्चाओं-अटकलों का जवाब नहीं देते, हम वास्तविकाता का जवाब देते हैं। जब इस विषय पर चर्चा होगी तो हम इसका जवाब देंगे। हालांकि सिब्बल ने इस बात पर भी आशंका जताई कि राहुल के नेतृत्व में बदलाव होगा कि नहीं। उनसे पूछा गया कि, क्या राहुल की वापसी से पार्टी में कुछ परिवर्तन होगा, इस पर सिब्बल ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है।