PM मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर कपिल सिब्बल का सवाल, कहा- छात्रों का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी और हरियाणा बोर्ड की मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होनी हैं। ऐसे में बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का तनाव काफी होता है।

Avatar Written by: January 20, 2020 3:39 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पहले छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को नए साल की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के कई टिप्स दिए। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी से सवाल भी पूछे।

PM Modi at Pariksha Pe Charcha 2020

इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी छात्रों का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा की तैयारी करने की अनुमति दी जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा सुझाव है कि पीएम को छात्रों को अकेले रहने देना चाहिए, क्योंकि यह समय बोर्ड की तैयारी का है। पीएम को छात्रों का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।’

kapil sibbal

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी और हरियाणा बोर्ड की मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होनी हैं। ऐसे में बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का तनाव काफी होता है। इससे निजात पाने के लिए पीएम मोदी की तरफ से परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम किया गया।

Students Exam

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 2020 सिर्फ नया वर्ष नहीं है, बल्कि ये नया दशक भी है। ये दशक आपके लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस दशक में देश जो भी करेगा। उसमें इस समय 10वीं, 12वीं के जो छात्र हैं, उनका बहुत योगदान रहेगा।