Rajasthan: हिंदू नववर्ष के मौके पर हिंसा की आग में झुलसा करौली, पुलिसवालों पर भी शरारती तत्वों ने किया पथराव  

Rajasthan: यही नहीं, बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए काम कर रही पुलिस पर भी असामाजिक तत्वों के लोगों ने पथराव किया। वहीं, जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है।

सचिन कुमार Written by: April 2, 2022 8:24 pm

नई दिल्ली। राजस्थान के करौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वहां हिंदू नव वर्ष के मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने शहर को हिंसा की आग से झुलसा कर रख दिया है। यही नहीं, हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाली गई बाइक रैली में भी पथराव किया गया है। उपद्रवियों ने एक दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर, बिगड़ते हालातों पर काबू पाने हेतु सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

राजस्थान: करौली में दो समुदायों के बीच बवाल, हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, धारा 144 लागू | TV9 Bharatvarsh

यही नहीं, बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए काम कर रही पुलिस पर भी असामाजिक तत्वों के लोगों ने पथराव किया। वहीं, जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा उन सभी असामाजिक तत्वों के लोगों को चिन्हित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिन्होंने हिंसा को भड़काने का काम किया है। उधर, इस हिंसा में अब तक लाखों रूपए के नुकसान की बात कही जा रही है। करौली में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आईजी भुपेंद्र सिंह जिले के लिए रवाना हो चुके हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस हिंसा में अब तक 15 लोगों को घायल होने की खबर है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई घायलों के शरीर पर चाकू के निशान भी देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उधर, हालात दुरूस्त करने की दिशा में अतरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

उनके साथ ललन सिंह भी राजधानी जयपुर से करौली के लिए रवाना हो चुके हैं। बिगड़ते हालातों पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। कथित तौर पर पुलिस की तरफ से साफ फरमान जारी किए जा चुके हैं कि जिस किसी भी ने इस हिंसा को भड़काने का काम किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए कि आगे से शरारती तत्वों के लोग हिंसा को बढ़ावा देने की दिशा में कोई कुकृत्य न करें।

Latest