newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Cabinet Approves Amendment In KTPP Act : कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण के लिए केटीपीपी एक्ट में बदलाव की दी मंजूरी, बीजेपी ने बताया, असंवैधानिक

Karnataka Cabinet Approves Amendment In KTPP Act : सिद्धारमैया सरकार की तरफ से 7 मार्च को राज्य का बजट पेश होने के दौरान इस बात की पुष्टि की गई थी कि वो सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण देने जा रही है। अब कैबिनेट ने इस निर्णय पर अपनी मोहर लगा दी है।

नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी टेंडरों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योर्मेंट (केटीपीपी) एक्ट में संशोधन के लिए मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कैबिनेट में इस निर्णय पर अपनी मोहर लगाई। सिद्धारमैया सरकार की तरफ से 7 मार्च को राज्य का बजट पेश होने के दौरान इस बात की पुष्टि की गई थी कि वो सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण देने जा रही है। उधर, बीजेपी ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन करार दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कर्नाटक कैबिनेट द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4 प्रतिशत कोटा के लिए केटीपीपी अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दिए जाने पर कहा, हमारी संवैधानिक व्यवस्था धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देती है और कर्नाटक सरकार के निर्णय से स्पष्ट रूप से तुष्टीकरण की राजनीति की बू आती है। कर्नाटक सरकार वोट बैंक के दृष्टिकोण से मुस्लिम समुदाय को लाभ देकर अपने पक्ष में करना चाहती है। वास्तव में अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए कर्नाटक सरकार संवैधानिक योजनाओं को ताक पर रख रही है। यह संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है। इससे कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे संविधान से परे जाकर काम करेंगे, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए।

उधर कर्नाटक कैबिनेट द्वारा सरकारी निविदाओं में मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4 प्रतिशत कोटा आरक्षित किए जाने के निर्णय पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, सिद्धारमैया सरकार का निर्णय उसके अपने आकलन पर आधारित है। हर राज्य को यह अधिकार प्राप्त है कि वो अपने लोगों की ज़रूरतों के आधार पर अपने निर्णय ले सके। आपको बता दें कि केटीपीपी अधिनियम को मौजूदा विधानसभा सत्र में ही पेश करने के बाद इसमें संशोधन किया जाएगा।