newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Model: यूपी और उत्तराखंड के बाद अब कर्नाटक में भी मदरसों का होगा सर्वे, शिक्षा मंत्री ने बताया रिपोर्ट आने के बाद क्या होगा

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शिक्षा विभाग से राज्य के सभी 960 मदरसों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सर्वे के लिए एक कमेटी बनाई गई है। काम पूरा होते ही मदरसों के बारे में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। पता चला है कि कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने 23 अगस्त को ही इस बारे में निर्देश जारी किए थे।

बेंगलुरु। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन के तौर-तरीके अब दूसरे राज्य भी खूब अपना रहे हैं। पहले योगी मॉडल के तहत अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चले, तो असम, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश की सरकारों ने भी बुलडोजर अभियान चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ी। अब सीएम योगी ने यूपी में मदरसों का सर्वे कराना शुरू किया है, तो अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपना रहे हैं। यूपी के बाद उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने मदरसों के सर्वे का आदेश दिया था। अब कर्नाटक में भी बीजेपी सरकार मदरसों का सर्वे कराने वाली है। सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि शिक्षा विभाग अक्टूबर में ही मदरसों का सर्वे कराने वाला है।

madarsa

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शिक्षा विभाग से राज्य के सभी 960 मदरसों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सर्वे के लिए एक कमेटी बनाई गई है। काम पूरा होते ही मदरसों के बारे में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। पता चला है कि कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने 23 अगस्त को ही इस बारे में निर्देश जारी किए थे। मदरसों में शिक्षा व्यवस्था पर विभाग के अफसरों के साथ बीसी नागेश ने बैठक भी की थी। सर्वे में देखा जाएगा कि मदरसों में शिक्षा का अधिकार RTE के तहत बच्चों को पढ़ाया और सुविधा दी जा रही है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सर्वे कराने की तैयारी की गई है।

karnataka minister bc nagesh

इस बारे में शिक्षा मंत्री बीसी नागेश का कहना है कि अफसरों को मदरसों का दौरा करने के लिए कहा गया है। इस सर्वे में सरकार से सहायता प्राप्त, गैर सहायता वाले और निजी मदरसों में शिक्षा व्यवस्था को देखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा विशेषज्ञों और मदरसा संचालकों के साथ सरकार बैठक करेगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हर बच्चे को औपचारिक शिक्षा दिलाए। इसी लक्ष्य को हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।