कोरोना संकट को देखते हुए येदियुरप्पा सरकार का बड़ा फैसला, आज से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा

Karnataka Night Curfew: इस बीच 25 दिसंबर (Christmas) का दिन भी है, ऐसे में इसको लेकर होने वाले समारोह को लेकर मंत्री ने कहा कि, 23 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह के कार्यक्रम या जश्न की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध सभी तरह के कार्यक्रमों पर लागू होगा।

Avatar Written by: December 23, 2020 5:40 pm
BS Yediyurappa

नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आज(23 दिसंबर) से दो जनवरी तक कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। कर्नाटक में यह कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि(कर्फ्यू समय) में बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगा। बता दें कि इसको लेकर बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं, जोकि कोरोना का एक नए प्रकार का संक्रमण है। ऐसे में इसको फैलने से रोकने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। मंत्री ने कहा कि राज्य में दूसरे देशों से पहुंचने वाले यात्रियों पर हमारी सरकार की लगातार नजर बनी हुई है। हालांकि इस बीच 25 दिसंबर (क्रिसमस) का दिन भी है, ऐसे में इसको लेकर होने वाले समारोह को लेकर मंत्री ने कहा कि, 23 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह के कार्यक्रम या जश्न की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध सभी तरह के कार्यक्रमों पर लागू होगा।

Sudhakar Health Minister Karantaka

आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया प्रकार (स्ट्रेन) मिलने के बाद दिल्ली और मुंबई में विशेष एहतियात बरता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को नगर निगम के इलाकों में रात के समय कर्फ्यू का ऐलान किया था।

Corona Airport pic

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के चलते एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। बता दें कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से हवाई यात्रा रद्द कर दी है। वहीं ब्रिटेन से भारत आ चुके एक-एक यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार भी इस नए स्ट्रेन को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रही है। बता दें कि मंगलवार आधी रात तक ब्रिटेन से भारत लौटे एक-एक यात्री का कोरोना टेस्ट किया गया है जिनमें अबतक 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं।