newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DDC Election Result LIVE: गुपकार गठबंधन को भाजपा दे रही कड़ी टक्कर

DDC Election Result 2020 Updates: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए डीडीसी चुनाव (DDC Election Result 2020) के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। 280 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए डीडीसी चुनाव (DDC Election Result 2020) के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। 280 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला  होगा। बता दें कि पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था। शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर दिख रही है।

DDC Election

सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है। इसके बाद राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस बीच चुनाव परिणाम के दौरान किसी भी गड़बड़ी की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।

अपडेट-

280 में 156 सीटों के रुझान आ गए हैं। गुपकार गठबंधन यानी PAGD 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि उसके दो उम्मीदवार जीत चुके हैं। वहीं, भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के 17 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि एक को जीत मिल चुकी है। इनके अलावा JKAP एक सीट जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है और अन्य 33 सीटों (6 जीते) पर आगे हैं।

280 में से 133 सीटों के रुझान आए हैं। जिसमें भाजपा और गुपकार में कांटे का मुकाबला दिख रहा है। वहीं कांग्रेस ने भी 15 सीटों पर बढ़त बना रखी है।

शुरुआती रुझानों में BJP 7, गुपकार गठबंंधन (People Alliance for Gupkar Declaration, PAGD) 11 आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं।

जम्मू कश्मीर: कठुआ में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव की मतगणना शुरू हुई। मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।