कश्मीर में फिर मिली सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू- कश्मीर में कुलगाम सेक्टर के मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

Avatar Written by: May 25, 2020 4:54 pm

नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर में कुलगाम सेक्टर के मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

जिस जगह पर आतंकवादी छिपे थे वहां से अब फायरिंग नहीं की जा रही है। अलबत्ता अभी भी पूरे इलाके की घेराबंदी जारी है और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

Jammu And Kashmir

घटना के तुरंत बाद कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान आदिल अहमद वानी और शाहीन बशीर ठोकर के रूप में हुई है। दोनों किसी आतंकवादी गुट से थे इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर पुलिस को कुलगाम के मंजगाम इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। जिसके बाद 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कुलगाम पुलिस ने साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके में 2 से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना के उपरांत अभी तक दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है।

ceasefire violation

रमजान के पाक महीने में भी आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी रहा। पिछले दिनों सेना ने जैश कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था।