newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने ट्वीट कर मांगी 5 साल और काम करने की ताकत तो जवाब मिला- ‘किसी के “बाप” में दम नहीं…’

केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, “दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा – काम की राजनीति। आम आदमी पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट दे कर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।”

नई दिल्ली। आगामी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, इसको लेकर सभी दलों की तरफ से जनता से अपने-अपने तरीके से वोट की अपील की जा रही है। इसी के बीच दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट कर 5 साल और काम करने की लोगों से ताकत मांगी। केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों की तरफ से तंज कसने वाले जवाब मिले।

kejriwal

दरअसल केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, “दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा – काम की राजनीति। आम आदमी पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट दे कर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।”

kejriwal tweet

इस ट्वीट पर सत्यम नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “भाजपा को बस तीन ही हरा सकते हैं 1-लालची हिन्दू 2-आलसी हिन्दू 3-दोगले हिन्दू बाकी किसी के “बाप” में दम नहीं है कि बीजेपी को हरा सके ,अब विरोधी तय करे वो कौन से हैं ?”

kejriwal tweet reply

इसके अलावा अतुल जैन ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर लिखा कि, “दिल्ली को शाहीनबाग बनने से बचाओ केजरीवाल भगाओ दिल्ली को इन गद्दारों से बचाने के लिये , दिल्ली के विकास के लिये भाजपा को वोट दे”

kejriwal tweet reply new

अनुज वर्मा ने लिखा कि, “केजरीवाल के पास 2014 में कांग्रेस के घोटालो की 1400 फाईले थी, एक भी नेता पर केस नहीं चला, बताओ फाइल झूठी थी,, या केजरीवाल?”

kejriwal tweet reply anuj verma

केजरीवाल के इस ट्वीट पर देखिए लोगों ने किस तरह से रिप्लाई किया…