newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल सरकार का ऐलान, कोरोना के इलाज के दौरान अगर किसी डॉक्टर की जान गई तो देंगे 1 करोड़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी। 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए लगातार फैसले ले रहे हैं। आज दोपहर हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी दिल्ली में स्थिति एकदम कंट्रोल में है। क्योंकि अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्युनिटी फैलाव नहीं हुआ है। मगर फिर भी दिल्ली के लोगों को और भी सावधान रहने की जरूरत है।

Arvind Kejriwal

उन्होंने कहा कि यहां पर मृतकों के आंकड़ों में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं।

Arvind Kejriwal

उन्होंने एक घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी।

Coronavirus

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ये सम्मान राशि प्राइवेट या सरकारी सभी सेक्टर्स के लिए है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए PPE यानी कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की जरूरत पड़ रही है। और दिल्ली सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसकी व्यवस्था में लगातार जुटी हुई है।