newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने की दिल्लीवासियों से अपील, ‘अगर हमने काम किया है तो वोट देना, वरना मत देना’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि,  दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं, AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जहां दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं 11 फरवरी को मतगणना होगी। सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये जानकारी दी। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्लीवासियों से अपनी बात कही।

Arvind Kejriwal PC

‘काम किया है तो वोट देना’

केजरीवाल ने इस चुनाव को लेकर साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव को काम के मुद्दों पर लड़ेगी। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में लोगों से कहा कि, “70 साल में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं कहा होगा लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना, वरना मत देना।”

अपने कार्यकाल को लेकर केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में मैंने सबके लिए काम किया है। मैंने सभी के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है।

Arvind Kejriwal PC Delhi

भाजपा-आप के काम पर फैसला

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि,  दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं, AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है। अब लोग देखेंगे कि AAP और बीजेपी में किसने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली को MCD नहीं बनाना चाहते हैं।

Arvind Kejriwal Manish Sisodia PC Delhi

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार 70 में से 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। दिल्ली चुनाव के लिए जनता और पार्टी तैयार है, उत्सुक है। ये चुनाव दिल्ली सरकार के काम पर होगा। वोट स्कूलों, अस्पतालों के नाम पर सकारात्मक तौर पर पड़ेगा, लोग खुशी से वोट करेंगे। भारत के इतिहास में पहली बार लोग काम की तुलना करेंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों से अपील है कि अगर काम किया है, तो वोट देना, अगर नहीं किया है तो वोट मत देना। सीएम ने कहा कि 5 साल का कामकाज लेकर दिल्ली में सबके घर जाएंगे। स्कूल अच्छे किए जिसमें AAP, कांग्रेस, बीजेपी सबके बच्चे पढ़ते हैं।

Arvind Kejriwal
कांग्रेस और बीजेपी से भी वोट मांगेंगे

उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर और बीजेपी वालों के बीच जाकर कहेंगे कि 70 साल में स्कूल ठीक हुए हैं, इसे रोक मत देना, अगर ये रुक गया तो अस्पताल और स्कूल फिर खराब हो जाएंगे। अपने बच्चे और परिवार के विकास के लिए वोट देना, चाहे जिस पार्टी में रहो, हम कांग्रेस और बीजेपी से भी वोट मांगेंगे।