newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सूरत की जीत पर केजरीवाल ने किया रोड शो, तो BJP ने ‘आप’ प्रत्याशियों के जमानत जब्त होने की खोली ऐसे ‘पोल’!

Kejriwal Surat Road Show: आप(AAP) भले ही सूरत(Surat) में मिली जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रही हो लेकिन गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने अपने एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की पोल खोली है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात के सूरत शहर पहुंचे और वहां रोड शो किया। इस दौरान हवाईअड्डे पहुंचने पर आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का स्वागत किया। बता दें कि गुजरात नगरपालिका चुनाव में सूरत में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में वहां की जनता का आभार व्यक्त करने अरविंद केजरीवाल सूरत पहुंचे। सूरत पहुंचने पर केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और नगरपालिका चुनाव के विजेताओं को बधाई दी। हालांकि आप भले ही सूरत में मिली जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रही हो लेकिन गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने अपने एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की पोल खोली है।

Kejriwal road show

पाटिल ने गुजरात में हुए 6 नगर निगम के चुनावों को लेकर अपने ट्वीट के जरिए दावा किया है कि इस निकाय चुनाव में केजरीवाल की पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है। उन्होंने लिखा है कि, “गुजरात नगर निगम चुनावों में AAP का स्कोर- 3 शहरों में 100 फीसदी, 2 शहरों में 90 फीसदी से ऊपर और 1 में 50 फीसदी से ऊपर, सीटें नहीं बल्कि प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है। इसकी खुशी मनाने के लिए केजरीवाल जी रोड शो कर रहे हैं।

CR patil

एक और ट्वीट में पाटिल ने लिखा है कि, “केजरीवाल जी ने जो कहा- आप को सूरत नगर निगम चुनावों में 27 सीटें मिलीं। और जो उन्होंने नहीं शेयर किया: सूरत में 59 आप उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त। वडोदरा, भावनगर और अहमदाबाद में आप के हर उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त। जामनगर में 48 में से 44 और राजकोट में 72 में से 68 उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त।

बता दें कि गुजरात में नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल गुजरात राज्य का दौरा कर रहे हैं। दरअसल पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी करेगी। ऐसे में भाजपा का दावा है कि, सूरत में भले ही केजरीवाल की पार्टी ने 27 सीटें हासिल की हैं लेकिन राज्य में उसकी हालत अब भी बेहाल है।