newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल ने शाहीन बाग को लेकर साधा BJP पर निशाना तो कुमार विश्वास ने कहा- अपने अमानती गुंडे को..

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। ऐसे में केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि भाजपा नहीं चाहती कि शाहीन बाग में रास्ता खुले। उन्होंने कहा कि, चुनाव खत्म होते ही वहां का रास्ता खुल जाए, क्योंकि वोट की राजनीति भाजपा कर रही है।

kumar vishwas kejriwal

दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।”

Kejriwal Tweet Shaheen bagh bjp

केजरीवाल के इस ट्वीट पर उनके साथी रहे और देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने उनपर अपने तरीके से ट्विटर पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, “अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूँ,तुम कह रहे हो हटाओ, अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे,तू भी नहीं जानता है।”

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी आखिरकार शाहीन बाग के मुद्दे पर के खुद ही फंस ही गई है। पार्टी ने लंबे समय से इस मामले से सोची-समझी दूरी बना रखी थी। मगर जब यह मामला गरमाने लगा तो आम आदमी पार्टी को चुप्पी तोड़नी ही पड़ी। मुस्लिम वोट बैंक खोने के डर से पार्टी के नेताओं को यह कहना पड़ गया कि वह शाहीन बाग के साथ हैं।

फिलहाल केजरीवाल के ट्वीट पर कुमार विश्वास के अलावा कई यूजर्स ने कुछ इस तरह से जवाब दिये…