newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: बीच सड़क पर केजरीवाल का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की भिड़ंत तो सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

Video: इस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस के बीच नोंकझोंक का मामला देखने को मिला है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस सुरक्षा का हवाला देते हुए केजरीवाल को जाने से रोकते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं, आप संयोजक पुलिस से बहस करते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस वक्त आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मत जुटाने के लिए गुजरात दौरे पर हैं। पार्टी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गुजरात पुलिस के बीच नोंकझोंक का मामला भी देखने को मिला है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑटो में बैठे सीएम केजरीवाल को जाने से रोकते हुए नजर आ रही है। तो वहीं, आप संयोजक पुलिस से बहस करते हुए दिख रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

kejriwal..

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुआ कुछ यूं होता है कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था। संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने सीएम केजरीवाल से अनुरोध किया कि वो रात का खाना उसके घर आकर खाएं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने तुरंत ही रिक्शा चालक विक्रम दंतानी के निमंत्रण को स्वीकार कर लेते हैं। सीएम केजरीवाल उस ऑटो चालक से कहते हैं कि वो उन्हें होटल से लेने आए जहां वो रुके हुए हैं।

इसके बाद जब ऑटो चालक रात के खाने के निमंत्रण के लिए लेने आता है तो केजरीवाल ऑटो में बैठकर रात्रि भोजन के लिए निकल ही रहें होते हैं कि पुलिस उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए ऑटो से जाने से रोकने लगती है। पुलिस इस दौरान सीएम केजरीवाल को काफी समझाने की कोशिश करती है लेकिन केजरीवाल नहीं मानते और पुलिस वालों से भिड़ जाते हैं।


पुलिस और केजरीवाल के बीच बहस का जो वीडियो सामने आया है उसमें सुना जा सकता है कि केजरीवाल ये कह रहे हैं कि ‘हमें आपकी कोई सिक्योरिटी नहीं चाहिए। आप जबरदस्ती मुझे सुरक्षा दे रहे हैं, मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा, आप मुझे कैद कर रहे हैं, मैं जनता का आदमी हूं, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए।’ इसके बाद अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर की तरफ निकल जाते हैं और पुलिस भी उनके साथ जाती है। अब सोशल मीडिया पर केजरीवाल और पुलिस के बीच नोकझोक का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर लोग केजरीवाल के लिए नोटकीं जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर सीएम केजरीवाल को मंकी पॉक्स बताते हुए लिखा, ‘वर्ल्ड क्लास नौटंकीबाज़ है ! दिल्ली में लाखों की बड़ी गाड़ियों में घूमता है सुरक्षा के घेरे में रहता है और गुजरात में नौटंकी करता है ये मंकी पॉक्स है’।