newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘केजरीवाल के IAS अधिकारी घुमाएंगे अपना कुत्ता, जल्दी खाली करो स्टेडियम’, एथलीटों से ये कहकर खाली करवाया जा रहा त्यागराज स्टेडियम

Delhi: दबाव के कारण स्टेडियम के कोच और एथलीटों में रोष हैं। एक कोच ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले हम 8-8.30 बजे रात तक ट्रेनिंग लेते थे लेकिन अब हमें 7 बजे ही स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया जाता है और ऐसा इसलिए कहा गया है कि ताकि बड़े अधिकारी अपने कुत्ते को यहां सैर पर ला सकें।

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पहले से ही सरकार पर जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगता आया है। केजरीवाल के सरकारी अफसर भी अब खिलाड़ियों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। दरअसल त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और कोच का कहना हैं कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्द से जल्द ट्रेनिंग खत्म की जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के प्रधान सचिव संजीव खिरवार को त्यागराज स्टेडियम में अपने पालतू कुत्ते को घुमाना है। इसी वजह से कोच और एथलीट को समय से पहले ट्रेनिंग पूरी करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में एथलीट और कोच परेशान है और सही तरीके से अपनी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं।

 कोच और एथलीटों में रोष

दबाव के कारण स्टेडियम के कोच और एथलीटों में रोष हैं। एक कोच ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पहले हम 8-8.30 बजे रात तक ट्रेनिंग लेते थे लेकिन अब हमें 7 बजे ही स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया जाता है और ऐसा इसलिए कहा गया है कि ताकि बड़े अधिकारी अपने कुत्ते को यहां सैर पर ला सकें। इससे हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस दोनों ही प्रभावित हो रही हैं। हम गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं आईएएस अधिकारी  संजीव खिरवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बिल्कुल गलत बताया है। उन्होंने सफाई देते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो कभी-कभी अपने कुत्ते को स्टेडियम में सैर कराने ले जाते हैं लेकिन उससे कभी भी एथलीटों की प्रैक्टिस प्रभावित नहीं हुई हैं। उन्होंने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए हैं।

शाम को आईएएस अधिकारी कराते हैं अपने कुत्ते को सैर

इस खबर की पुष्टि करने के लिए बड़े अखबार ने सात दिनों तक तीन शामों तक स्टेडियम पर नजर बनाए रखी और ये पाया कि शाम लगभग 6.30 तक स्टेडियम के गार्डों मैदान को बिल्कुल खाली करा देते हैं। हालांकि आईएएस अधिकारी अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इनकार कर रहे हैं। अब ऐसे दवाब में किसी भी कोच और एथलीट के लिए फोकस होकर ट्रेनिंग कर पाना नामुमकिन है। एथलीट हमारे देश के लिए खेलते हैं। वहीं स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी का कहना है कि गर्मी को देखते हुए ट्रेनिंग के शाम सात बजे तक ही चलने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है। बता दें कि  संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं