newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के संग चर्चा में शामिल नहीं हुए केरल के मुख्यमंत्री, कार्यालय ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साझा प्रयासों के चलते काफी हद तक काबू पाया गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जो लॉकडाउन लगाया था वो कारगर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है। लेकिन इस महाबैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शामिल नहीं हुए हैं। उनकी ओर से राज्य के चीफ सेक्रेटरी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

दरअसल इस बात को लेकर जब सवाल उठे तो केरल मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई पेश की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हमें कहा गया था कि पिछली दो बैठकें काफी अहम हैं, क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए विचार करना है। लेकिन इस बार हमें कहा गया कि नॉर्थ ईस्ट और अन्य राज्यों पर फोकस रहना है।

इसलिए सिर्फ और सिर्फ केरल के चीफ सेक्रेटरी ही इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि केरल में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली है।

इस विषय में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में सोमवार तक 458 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि यहां राज्य में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि राज्य में अबतक 300 से अधिक लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

Modi with Kejriwal

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन की स्थिति को लेकर हर राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं।