newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर, 350 से अधिक कैदी निकले पॉजिटिव

जेल अधीक्षक ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को कुल 197 कैदियों की टेस्टिंग की गई और इसमें से 100 को कोविड-19(Corona) से संक्रमित पाया गया और अगले दो दिनों में यह आंकड़ा 113 तक पहुंच गया।

नई दिल्ली। कोरोन का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है। अब कोरोना के हर रोज 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम केंद्रीय जेल में कोरोना ने तांडव देखने को मिला है। बता दें कि यहां केंद्रीय जेल में पिछले एक सप्ताह में 350 से अधिक कैदी संक्रमित पाये गये हैं। इन संक्रमितों में एक कैदी जो हत्या का आरोपी था, उसकी कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।

rohini jail

जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) संतोष एस. ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में जेल के एक कर्मी समेत 359 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें अकेले रविवार को संक्रमण (infected) के 145 मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि तीन रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य को जेल के अंदर विशेष पृथक-वास क्षेत्र में रखा गया है।

Jail

उन्होंने कहा, ‘‘हत्या के एक मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी(undertrial) मणिकंदन का यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में निधन हो गया। वह 2016 से यहां कैद था। उसे 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’’ उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराये जाने के बाद से अधिकारी जेल में कैदियों (prisoners) की जांच करा रहे हैं। जेल में 970 से अधिक कैदी हैं।

corona

जेल अधीक्षक ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को कुल 197 कैदियों की टेस्टिंग की गई और इसमें से 100 को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया और अगले दो दिनों में यह आंकड़ा 113 तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, “आज, हमने 298 कैदियों की टेस्टिंग की, जिनमें से 145 कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि इनके अलावा 300 से अधिक जेल कर्मचारियों में से एक को संक्रमित पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों में से दो को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। अन्य सभी जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं, उन्हें पर्याप्त उपचार दिया जा रहा है। वहीं पूरे राज्य की बात करें तो केरल में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 42,885 पर पहुंच गया है और मौत का आंकड़ा शनिवार तक 146 था।