newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samrat Prithviraj: पृथ्वीराज पर अखिलेश ने कसा तंज, तो Dy CM केशव प्रसाद ने गौरी का जिक्र कर सपा की कर दी किरकिरी

Samrat Prithviraj: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिल्म के माध्यम से योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

नई दिल्ली। जब से बॉलीवुड फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। तब से मूवी और अभिनेता अक्षय कुमार लगातार विवादों में घिर हुए है। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। पहले फिल्म के स्टाक कास्ट को लेकर हंगामा हुआ। फिर फिल्म के नाम को लेकर खूब बखेड़ा हुआ। हालांकि, बवाल को बढता देख निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मूवी का नाम बदल दिया और फिल्म का सम्राट पृथ्वीराज कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी। इसी बीच अब फिल्म को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म के जरिए यूपी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की। आपको बता दें कि आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के लिए फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग राजधानी लखनऊ के लोकभवन में की।

akshay kumar

इसके अलावा योगी सरकार ने फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। इसकी जानकारी सीएम योगी ने ट्वीट कर दी है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिल्म के माध्यम से योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती।

वहीं अखिलेश यादव के बयान पर बिना देर किए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए लिखा, ”अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।”

आपको बता दें कि डॉ चंद्रप्रकाश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म 03 जून को सिनेमाघरों को दस्तक देने जा रही है। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ इस मूवी को देखी थी। फिल्म देखने के बाद अमित शाह ने मूवी की जमकर प्रशंसा की।