UP: ‘कांग्रेस में तब सोनिया, राहुल और प्रियंका ही बचेंगे’, गुलाम नबी के इस्तीफे पर केशव मौर्य ने ली चुटकी

Uttar Pradesh: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए हैं..गुलाम नबी जी भी अब आजाद हो गए हैं। आगे आने वाले समय में कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का परिवार ही बचेगा बाकी सब तो विदा हो जाएंगे।”

Avatar Written by: August 27, 2022 3:39 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस को गुडबाय कह चुके दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद लगातार सुर्खियों में है। गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे देने के बाद सियासी पारा भी बढ़ चुका है। उनके पार्टी से इस्तीफे देने के बाद से विपक्ष दल भी कांग्रेस को निशाना बना रहा है। इसी बीच अब गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। केशव प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। साथ केशव प्रसाद ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का त्याग पत्र भेजकर अपना दर्द बयां किया था। इसमें उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था।

Sonia and ghulam nabi azad

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए हैं..गुलाम नबी जी भी अब आजाद हो गए हैं। आगे आने वाले समय में कांग्रेस में केवल सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का परिवार ही बचेगा बाकी सब तो विदा हो जाएंगे।”

इससे पहले कल गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया था। केशव प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था, अब कांग्रेस से आज़ाद हुए श्री गुलाम नबी आज़ाद। लगता है कि श्री राहुल गांधी जी अकेले ही करेंगे “भारत जोड़ो यात्रा!” कांग्रेस मुक्त भारत।

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के करीब 6 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आजाद के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी।