newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कानपुरः लैब टेक्नीशियन संजीत का अपहरण, फिर पुलिस बोली फिरौती दो, हम छुड़ा लेंगे, अब हो गई हत्या…

अपहरण करने वाले पैसे भी ले गए और संजीत यादव को भी नहीं छुड़ा पाए। हत्या के करीब एक महीने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस एक बार फिर से अपने कारनामों की वजह से चर्चा में आ गई है। लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपहरण से लेकर उसकी मौत तक पुलिस इस तरह असहाय बनी रही कि, सुजीत के घरवाले अब पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि सुजीत की मौत पुलिस की वजह से हुई है। बता दें कि सुजीत का अपहरण 22 जून को हुआ था, जिसके बदले में पुलिस ने किडनैप करने वालों को 30 लाख रुपये देने की बात कही थी।

up police

पुलिस ने घरवालों से कहा कि वो पैसे दे दें, हम सुजीत को छुड़वा लेंगे। लेकिन पुलिस ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। बता दें कि 22 जून को कानपुर में संजीत यादव नाम के शख्स का उसके दोस्तों ने अपहरण कर लिया। 29 जून को परिवार वालों के पास फिरौती के लिए फोन आया था, जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से कहा था कि वो 30 लाख रुपये दे दें और संजीत को छुड़ा लिया जाएगा लेकिन कानपुर पुलिस फेल हो गई।

Sujit Yadav Kanpur

अपहरण करने वाले पैसे भी ले गए और संजीत यादव को भी नहीं छुड़ा पाए। हत्या के करीब एक महीने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने संजीत की हत्या की बात कबूली है। संजीत की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वाले इसके लिए पुलिस वालों को ही जिम्मेदार मान रहे हैं।

पुलिस ने चार आरोपितों को दबोच लिया है पर शव नहीं मिला है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आरोपितों ने 26 या 27 जून को ही संजीत की हत्याकर शव पांडु नदी में फेंक दिया था। ऐसी जानकारी मिल रही है। शव की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

up pOLICE
फाइल फोटो

पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गई कल्याणपुर की महिला, उसके रिश्तेदार और सचेंडी कैंधा के दो युवकों से पूछताछ जारी है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ घटना में संजीत के साथ काम करने वाला पनकी निवासी एक अन्य युवक भी शामिल था। उसकी लोकेशन नोएडा मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई है।