Puducherry: उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

Puducherry: बुधवार को किरण बेदी ने एक पत्र शेयर करते हुए लिखा है, ‘पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरे अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी। मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया।’

Avatar Written by: February 17, 2021 10:15 am
kiren bedi

नई दिल्ली। मंगलवार को किरण बेदी (Kiran Bedi) को पुडुचेरी (Puducherry) के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन केंद्र शासित प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। इसी बीच पद से हटाए जाने के बाद  किरण बेदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आपको बता दें कि सत्ताधारी कांग्रेस (Congress Government) लंबे समय से उन्हें हटाने की मांग कर रही थी। कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नारायणसामी और किरण बेदी के बीच लगातार टकराव भी देखने को मिल रहा था।

Puducherry CM Narayanasamy and LG Kiran Bedi

बुधवार को किरण बेदी ने एक पत्र शेयर करते हुए लिखा है, ‘पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरे अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी। मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान राजनिवास टीम ने पूरी लगन से जनहित के लिए काम किया है। पुदुच्चेरी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।’

अपनी नियुक्ति के बाद से मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के साथ टकराव में शामिल बेदी ने कहा, “जो कुछ भी किया गया, वह एक संवैधानिक कर्तव्य था, जो मेरी संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारियों को पूरा करता है।”

नारायणसामी ने बेदी को हटाए जाने का स्वागत किया है और इसे लोगों की जीत करार दिया है। पिछले एक महीने के दौरान चार विधायकों के इस्तीफे के बाद, कांग्रेस सरकार 30 सदस्यीय विधानसभा में 14 विधायकों के साथ रह गई है। हालांकि, नारायणसामी ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अन्य दलों के विधायकों को लुभाने के लिए ऑपरेशन कमल चला रही है। इस साल मई में पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और केरल के चुनावों के साथ पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।