newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Temple Construction: कहां तक पहुंची राम मंदिर निर्माण की स्थिति, यहां जानें सब कुछ

Ram Temple Construction: अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कौन सा फैसला सुनाया था, तो अगर आपकी याददाश्त दुरूस्त है, तो आपको याद ही होगा कि इस दिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार अनवरत राम मंदिर को मूर्त रूप देने में जुटी है।

नई दिल्ली। यूं तो कैलेंडर में बेशुमार तारीखें होती हैं, लेकिन कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जो इतिहास रच दिया करतीं हैं और यही इतिहास कभी हमारी नस्लों के लिए राहत का सबब बनकर उभरती है, तो कभी तनाव का जरिया। कैलेंडर में एक ऐसी ही तारीख है, जिसे हम 9 नवंबर 2019 के नाम से जानते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कैलेंडर में तो बेशुमार तारीखें हैं, तो भला आपने 9 नवंबर का ही जिक्र क्यों किया, तो इसका जिक्र हमने इसलिए किया, क्योंकि इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने दशकों से चले रहे आ रहे विवाद का पटाक्षेप किया था। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मजबहों के बीच तनाव का सेतु बनने वाले मसलों को धराशायी कर दिया था। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने विवादित मसले को पटाक्षेप कर कुछ चुनिंदा सियासी नुमाइंदों के लिए सियासी रोटी सेंकने का जरिए को जमींदोज कर दिया था।

Ram Temple

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कौन सा फैसला सुनाया था, तो अगर आपकी याददाश्त दुरूस्त है, तो आपको याद ही होगा कि इस दिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार अनवरत राम मंदिर को मूर्त रूप देने में जुटी है। इस दिशा में अनवरत कार्य किए जा रहे हैं। समय-समय पर सरकारी कारिंदे मंदिर निर्माण के कार्यों की समीक्षा कर जनता तक साझा करते हैं। वहीं इसके अलावा लोगों के बीच मंदिर निर्माण के कार्यों के बारे में भी जानने की आतुरता बनी रहती है। लोग इस बात को हमेशा जानने के लिए उत्साहित रहते हैं कि आखिर मंदिर निर्माण की वर्तमान में क्या स्थिति हैं। वहीं, मंदिर निर्माण से जुड़े लोग भी अपने इस कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए समय-समय लोगों को मंदिर निर्माण के कार्यों से अवगत कराते रहते हैं। अब अपनी इसी निष्ठापूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों ने मंदिर की वर्तमान स्थिति की रूपरेखा को लोगों के मध्य साझा किया है।

मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों ने ट्वीट कर कहा कि, आज दोपहर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर निर्मित राफ़्ट (raft) के ऊपर पूजन विधि पश्चात ग्रेनाइट पत्थर के ब्लॉक रखकर, मन्दिर के फर्श को ऊँचा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य, पूजनीय संत एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि इससे पूर्व भी मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों ने मंदिर निर्माण की स्थिति के संदर्भ में जानकारी लोगों के बीच में साझा की थी। जिस पर लोगों ने अपनी प्रशन्नता का जाहिर की थी। मंदिर निर्माण के संदर्भ में वर्तमान रूपरेखा को देखकर यह कहना अधिक उचित रहेगा कि  अगर इस दर से कार्य जारी रहा तो हम अतीशीघ्र राम मंदिर निर्माण को संपन्न होते हुए देखेंगे। खैर, अब आपका इस पूरे मसले के संदर्भ में  क्या कुछ कहना है। हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।