newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए किस तरह फांसी टलवा रहे निर्भया के गुनहगार? और उन्हें कौन दे रहा दिमाग!

निर्भया के गुनहगार अपनी फांसी टलवाने की खातिर कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं। वे अपने पास मौजूद विकल्पों का इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं कि फांसी में लगातार देरी होती जाए।

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगार अपनी फांसी टलवाने की खातिर कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं। वे अपने पास मौजूद विकल्पों का इस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं कि फांसी में लगातार देरी होती जाए।

निर्भया के दोषियों के पास मौजूद कानूनी उपचारों की स्थिति बेहद स्पष्ट है। दोषी मुकेश सिंह के दोनों ही विकल्प क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका खत्म हो चुके हैं। उधर विनय शर्मा के भी के दोनों विकल्प क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका खत्म हो चुके हैं।nirbhaya Parents new

इन दोनों को फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही है मगर उनके वकील दलील दे रहे हैं कि इन्हें अलग से फांसी नही दी जा सकती क्योंकि बाकी दोनो दोषियों के पास कानूनी उपचार अभी बाकी हैं।Akshay Pil Nirbhaya

निर्भया के गुनहगार अक्षय ठाकुर की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो चुकी है पर उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है। उधर गुनहगार पवन गुप्ता ने न तो क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है और न ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है। ऐसे में निर्भया के गुनहगार जानबूझकर फांसी की प्रक्रिया को लटकाने में जुटे हुए हैं। उनके वकील उन्हें वो सब समझा रहे हैं जिससे फांसी को लगातार टाला जा सके।