newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोपी संजय राय ने अब कर दिया ये दावा, पॉलीग्राफ टेस्ट से सच्चाई जानेगी सीबीआई

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: मीडिया में आई खबरों में कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल के अफसरों के हवाले से बताया गया है कि संजय राय ने कुछ गार्ड्स से कहा कि उसे डॉक्टर के रेप और हत्या के बारे में कुछ पता नहीं है। जबकि संजय राय के खिलाफ अभी तमाम सबूत हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोप में पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। कोलकाता पुलिस ने दावा किया था कि संजय राय ने पूछताछ में माना है कि महिला डॉक्टर का रेप कर हत्या की वारदात उसने की थी। कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया था कि संजय राय लगातार कह रहा है कि उसे फांसी दे दी जाए, लेकिन अब संजय राय का दावा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में उसे फंसाया जा रहा है।

मीडिया में आई खबरों में कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल के अफसरों के हवाले से बताया गया है कि संजय राय ने कुछ गार्ड्स से कहा कि उसे डॉक्टर के रेप और हत्या के बारे में कुछ पता नहीं है। संजय राय ने शुक्रवार को पेशी के दौरान सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने भी दावा किया था कि वो डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में निर्दोष है। जब जज ने उससे पूछा कि फिर उसने सीबीआई की पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी क्यों भरी, तो संजय राय ने कहा कि अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उसने टेस्ट कराने की बात कही है। कोलकाता पुलिस ने संजय राय को गिरफ्तार किया था और कहा था कि उसने डॉक्टर के रेप और हत्या की वारदात की है।

संजय राय का शनिवार को पॉलीग्राफ टेस्ट होना था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये टेस्ट अब रविवार को कराने का फैसला किया गया है। प्रेसीडेंसी जेल में ही संजय राय का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। इस दौरान संजय राय से सीबीआई घटना के बारे में सवाल पूछेगी और मशीन के जरिए देखेगी कि जवाब देते वक्त संजय राय का दिल और दिमाग किस तरह की हरकत करते हैं। अगर संजय राय झूठ बोलेगा, तो पॉलीग्राफ मशीन बता देगी कि उसके दिमाग और दिल की हरकत सामान्य नहीं है। इसी से पता चलेगा कि अपनी बेगुनाही का जो दावा संजय राय कर रहा है, उसमें कितनी हकीकत है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी। उस रात के सीसीटीवी फुटेज में संजय राय सेमीनार हॉल में जाता भी दिखा है। साथ ही उसके चेहरे और कूल्हे के पास चोट और खरोंच के निशान भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक संजय राय इन चोटों और सीसीटीवी फुटेज में खुद के दिखने पर सवालों का ठीक से जवाब भी नहीं दे सका है।