newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

50 हजार में 6 लाख की स्प्रेयर मशीन तैयार करनेवाले मोहम्मद इकबाल की तारीफ में जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा..

पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की। इस कार्यक्रम में मास्क, कोरोना जैसे विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी। वो हर बार ऐसी कई घटनाओं और लोगों का जिक्र करते हैं जिनसे समाज को प्रेरणा मिलती है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की। इस कार्यक्रम में मास्क, कोरोना जैसे विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में उन्होंने कई विषयों पर अपनी बात रखी। वो हर बार ऐसी कई घटनाओं और लोगों का जिक्र करते हैं जिनसे समाज को प्रेरणा मिलती है। रविवार के कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर के अनंतनाग में म्युनिसिपल प्रेसिडेंट मोहम्मद इकबाल का जिक्र करते हुए उनकी प्रशंसा की।

modi iqbal

मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर से एक प्रेरक घटना सामने आई है। पीएम मोदी ने कहा, ”अनंतनाग में म्युनिसिपल प्रेसिडेंट मोहम्मद इकबाल को अपने इलाके में सैनेटाइजेशन के लिए स्प्रेयर की जरूरत थी तो पता लगा कि 6 लाख कीमत होगी और दूसरे शहर से लानी होगी। लेकिन उन्होंने खुद अपने प्रयास से मशीन बना ली और सिर्फ 50 हजार में। चुनौती आई लेकिन लोगों ने उतनी ही ताकत से उसका सामना भी किया। ये सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं।”

इसके अलावा उन्होंने जम्मू की एक ग्राम पंचायत की सरपंच का उदाहरण देते हुए कहा, ”जम्मू में एक त्रेवा ग्राम पंचायत हैं, वहां की सरपंच बलबीर कौर ने अपनी पंचायत में 30 बेड का सेंटर बनवाया। उन्होंने पानी का इंतजाम करवाया और खुद अपने कंधे पर स्प्रे पंप टांगकर पूरी पंचायत में आसपास के क्षेत्र में सैनेटाइजेशन करती हैं।”