
मुंबई। मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आलियान, विजय दास या बीजे? एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले को तो मुंबई और ठाणे पुलिस की टीम ने दबोच लिया, लेकिन वो अपने कई नाम बता रहा है। मुंबई पुलिस ऐसे में मान रही है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति बांग्लादेशी घुसपैठिया भी हो सकता है। हालांकि, गिरफ्तार होने वाले शख्स ने सैफ पर हमला करने की बात कबूली है और खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बता रहा है। जानकारी के मुताबिक अब मुंबई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल जाकर सैफ के हमलावर के बयान की तस्दीक करने वाली है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला ठाणे में हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे बने मेट्रो लेबर कैंप की झाड़ियों में छिपा था। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-6 नवनाथ धावले की टीम और कासरवडवली थाने की पुलिस ने मिलकर उसे पकड़ा। सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने मुंबई पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो ठाणे के रिकीज़ बार में हाउसकीपिंग का काम कर चुका है। ठाणे में लेबर कैंप के इलाके को वो पहले से पहचानता था। इसी वजह से सैफ अली खान पर हमले के बाद उसे छिपने के लिए यही जगह ठीक लगी, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच नहीं सका। इससे पहले सैफ अली खान पर हमला करने वाले के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज मिले थे। एक में वो नीली टी-शर्ट और एक में पीली टी-शर्ट में दिखा था। उसकी लोकेशन दादर और बांद्रा में मिली थी। एक दुकान से वो इयरफोन खरीदता भी दिखा था।
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात करीब 2.30 बजे जानलेवा हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ अली पर ताबड़तोड़ 6 वार किए थे। चाकू का एक टुकड़ा सैफ अली खान की रीढ़ के पास टूटकर रह गया था। रीढ़ पर अगर चाकू लगता, तो सैफ अली खान को परालिसिस भी हो सकती थी। फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत ठीक है। उनको लीलावती अस्पताल के सुइट रूम में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान ठीक से भोजन कर रहे हैं और थोड़ा चल-फिर भी रहे हैं।