UP: जानिए कौन है गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश करने वाला मुर्तजा, हमले की जांच करेंगे ये तेज-तर्रार अफसर

मुर्तजा की बात करें, तो हमले के बाद घटनास्थल से उसका बैग मिला था। बैग में आधार और पैन कार्ड के अलावा एक और धारदार हथियार मिला था। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि वो परेशान है और नौकरी नहीं है। उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है।

Avatar Written by: April 4, 2022 11:25 am
murtaza who attacked gorakhnath temple

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले और इस दौरान पीएसी जवानों को घायल करने वाले मुर्तजा नाम के युवक से यूपी पुलिस का एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड पूछताछ कर रहा है। मुर्तजा कल शाम को धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसने वहां सुरक्षा के लिए तैनात पीएसी जवानों से रायफल छीनने की कोशिश की थी और नाकाम रहने पर दाव से दो जवानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस बीच, हमले के बाद यूपी सरकार ने लखनऊ पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा को यूपी एटीएस का चीफ बनाया है। नवीन की गिनती योगी के गुड बुक में शामिल बहुत तेज-तर्रार अफसरों में होती है।

gorakhnath temple attacker murtaza

मुर्तजा की बात करें, तो हमले के बाद घटनास्थल से उसका बैग मिला था। बैग में आधार और पैन कार्ड के अलावा एक और धारदार हथियार मिला था। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि वो परेशान है और नौकरी नहीं है। उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। इन सब वजहों से उसने ऐसा किया। मुर्तजा के मुताबिक उसे उम्मीद थी कि पुलिस ऐसा करने पर उसे गोली मार देगी और उसकी दिक्कतों का अंत हो जाएगा। अभी पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही। इसकी बड़ी वजह ये है कि बीते दिनों एक ई-मेल के जरिए सीएम योगी को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी।

gorakhnath temple 1

पुलिस मुर्तजा के अलावा उसके पिता मुनीर से भी पूछताछ कर रही है। मुनीर ने पुलिस को बताया है कि मुर्तजा पेशे से इंजीनियर है। उसने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। मुनीर ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा साल 2020 तक परिवार के साथ मुंबई में रहता था। उन्होंने कहा कि कल शाम से वो लापता था और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। मुर्तजा के पिता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार के मुताबिक हर पहलू से जांच की जा रही है।