भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन और पाकिस्तान को लेकर की स्थिति साफ, कुलभूषण जाधव के मामले में कही ये बात…

भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) के साथ पाकिस्तान (Pakistan) की कैद में भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी।

Avatar Written by: August 20, 2020 8:46 pm
Anurag Shrivastav MEA Spokes Person

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने सीमा विवाद (Border Dispute) के बीच चीन (China) के साथ हुई बैठक पर जानकारी दी। भारतीय विदेश मंत्रालय ( Ministry of External Affairs India) की ओर से गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) के साथ पाकिस्तान (Pakistan) की कैद में भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर भारत ने कहा है कि इस मामले में उसका रुख स्पष्ट है। श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।

Anurag Shrivastav MEA Spokes Person

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि जाधव मामले को लेकर हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान के संपर्क में हैं।

Kulbhushan Jadhav IMran khan

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव मामले में हम अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को ध्यान में रखते हुए एक मुक्त और सही ट्रायल की उम्मीद करते हैं। हमने मांग की है कि जाधव का प्रतिनिधित्व एक भारतीय वकील को सौंपा जाए।’अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘हालांकि, पाकिस्तान के लिए मूल मुद्दों को संबोधित करना जरूरी है। इन मुद्दों में प्रासंगिक दस्तावेजों का प्रावधान और कुलभूषण जाधव तक अप्रभावित राजनयिक पहुंच प्रदान करना शामिल है।’

वहीं भारत-चीन सीमा विवाद पर भी साफ की स्थिति

विदेश मंत्रालय द्वारा गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा गया, ‘भारत-चीन वर्किंग मकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड कोऑर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) की 18वीं बैठक आज आयोजित हुई। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति पर स्पष्ट और गहन चर्चा हुई।

दोनों पक्षों ने इस बात को दोहराया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौतों के अनुसार सीमा पर विवादित क्षेत्रों से विघटन की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। दोनों देश मौजूदा समझौतों, प्रोटोकॉल के अनुसार, बकाया मुद्दों को तेजी से हल करने के लिए सहमत हुए।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि सीमा क्षेत्र में शांति की बहाली द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए बहुत आवश्यक है। दोनों देशों ने डब्ल्यूएमसीसी बैठकों सहित वर्तमान में चल रही साझा  गतिविधियों को जारी रखने पर भी सहमति जताई।

भारत-नेपाल के संबंधों को लेकर भी दिया बयान

india nepal flag

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्रालय ने भारत और नेपाल के बीच चल रहे क्षेत्रीय विवाद को लेकर हुई बैठक पर भी बात की। 17 अगस्त को हुई भारत और नेपाल के बीच निरीक्षण तंत्र की बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक हमारे नियमित परामर्श का एक हिस्सा थी। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस विशेष तंत्र के जनादेश के के हिस्से के रूप में बैठक के दौरान हमारी सभी द्विपक्षीय परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा हुई।’

Latest