आखिरकार भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, इंटरनेशनल कोर्ट से कुलभूषण जाधव को मिली बड़ी राहत

kulbhushan jadhav: भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण जाधन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय अदालत का रूख किया था, तब से लेकर अब तक यह विवाद अंतरराष्ट्रीय अदालत में विचाराधीन है

सचिन कुमार Written by: November 17, 2021 6:58 pm
kulbhushan jhadav

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दगाबाज रवैये का शिकार हुए पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय अदालत से बड़ी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के अनरूप पाकिस्तानी संसद ने पूर्व नौसैनिक को अपील करने का अधिकार प्रदान करने के लिए विधेयक पारित किया है। इससे पहले पाकिस्तान को पूर्व नौसैनिक को राजनयिक सुरक्षा मुहैया करने का भी अधिकार प्रदान करने का निर्देश दिया था। इन दोनों में छूट मिलने के बाद पूर्व नौसेनिक की राह में आ रही वैधानिक जटिलताएं समाप्त हो चुकीं हैं।

kulbhushan

बता दें कि साल 2017 से पाकिस्तानी अदालत ने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण जाधन को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय अदालत का रूख किया था, तब से लेकर अब तक यह विवाद अंतरराष्ट्रीय अदालत में विचाराधीन है, लेकिन अब तक इस पर कोई भी समाधान निकल नहीं पाया है, जिसकी मुख्य वजह पाकिस्तान द्वारा लाई जाने वाली अड़चनें हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन अड़चनों को खत्म करने की दिशा में सरकार की कोशिशें जारी हैं।

navy

इससे पहले कुलभूषण जाधव मामले में भारत सरकार को उस समय बड़ी जीत मिली थी, जब हैग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तानी अदालत को पूर्व नौसैनिक अधिकारी के मामले में सुनाए गए फैसले में पुनर्विचार करने का निर्देश दिया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को निर्देश दिया था कि वे कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई हेतु सैन्य अदालत का मंच मुहैया कराया गया था। खैर, अब देखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देश के बाद अब यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है।