कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा को किया वोट, तो कांग्रेस को लगी मिर्ची, और कर दिया उन्हें बाहर

दरअसल, बीते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने  निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट किया था। उन्होंने  इस दौरान क्रॉस वोटिंग  भी की है। बता दें कि कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और जेजेपी का समर्थन प्राप्त था। जिसके बाद बिश्नोई ने कांग्रेस के अजय माकन की जगह बिश्नोई के पक्ष में चुनाव करना उचित समझा।

सचिन कुमार Written by: June 11, 2022 8:38 pm

नई दिल्ली। अपने वजूद की लड़ाई से मसरूफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि अब उनके नेता ही उन्हें आईना दिखा रहे हैं, लेकिन उस आईने में अपने बदहाली को देखकर कांग्रेस के तथाकथित सूरमाओं को मिर्ची लगा जा रही है और वे इन आईना दिखाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। एक ऐसे ही नेता है कुलदीप बिश्नोई। जी हां….उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस को आईना दिखाया तो तो पार्टी के कर्ताधर्ताओं को मिर्ची लग गई और बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया। चलिए, हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि पार्टी को उनके कृत्य से मिर्ची लग गई है।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, बीते राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने  निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट किया था। उन्होंने  इस दौरान क्रॉस वोटिंग  भी की है। बता दें कि कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और जेजेपी का समर्थन प्राप्त था। जिसके बाद बिश्नोई ने कांग्रेस के अजय माकन की जगह बिश्नोई के पक्ष में चुनाव करना उचित समझा। जिस पर कांग्रेस को मिर्ची लग गई और उन्होंने बिश्नोई को न महज विभिन्न पदों से मुक्त कर दिया, बल्कि उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया।

हालांकि, “उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर वोट दिया.” यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के दरवाजे उनके लिए खुले हैं तो उन्होंने कहा, “अगर वो शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे। अब कांग्रेस से निकाले जाने के बाद कुलदीप बिश्नोई का अगला कदम क्या होता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम