newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: ‘साड्डा CM, बनेगा PM’, पंजाब स्पीकर कुलतार सिंह ने Twitter प्रोफाइल में केजरीवाल की तारीफ में पढ़े कसीदे, मचा बवाल

Punjab: दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई। अब फिर आप कहेंगे कि इसमें क्या आपत्तिजनक बात हो गई। सभी अपने-अपने पसंदीदा नेता की तस्वीरें ट्विटर प्रोफाइल पर लगाते हैं।  लेकिन साहब , यहां मसला तस्वीरों का नहीं है। तस्वीरें तो आपको जिसका मन करे उसकी लगाइए।

नई दिल्ली। लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेता अब अपने आपको सर्वेसर्वा और सर्वोपरि समझने लगे हैं। ‘आप’ नेताओं के जेहन में मिथक बैठ चुका है कि ये लोग अब संविधान से भी ऊपर हो चुके हैं। इनके द्वारा कहे गए कथन सर्वमान्य, सर्वव्यापी और सर्वसिद्ध हैं। दृढता देखिए कि अब इन लोगों को संविधान द्वारा निर्धारित की गई परिधि का अतिक्रमण करने से भी कोई गुरेज नहीं रह गया है। अभी तो इस पार्टी ने महज कुछ ही राज्यों में अपनी सल्तनत स्थापित की है, तनिक कल्पना कीजिए कि अगर जनता ने इनकी झोली में मेहरबानियों की बारिश गलती से भी कर दी, तो आप ही बताइए कि आपके और हमारे जेहन में परिकल्पित दृश्य वास्तिवक रूप धारण करने के उपरांत कितनी घातक साबित हो सकतीं हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप कुंठित होकर कह रहे होंगे कि आखिर उपरोक्त भूमिकाओं की वस्तुस्थिति क्या है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप शून्य से शिखर तक पहुंचने के दृंद में जुटी ‘आप’ के संदर्भ में ऐसी रोषात्मक भूमिका रचाने में मशगूल हो गए हैं। जरा कुछ खलकर बताएंगे। तो चलिए अब हम आपको सब कुछ तफसील से बताते हैं।

Arvind Kejriwal slapped | From eggs to shoes, list of attacks on AAP chief - Elections News

दरअसल, आम आदमी पार्टी के एक नेता हैं….नाम है इनका कुलतार सिंह संधवा…अभी यह पंजाब विधानसभा स्पीकर के पद पर आसीन हैं…साहब की पूरी कोशिश रहती है कि हर मुद्दे को पार्टी के पक्ष में खड़ा किया जाए। पार्टी का झंडा बुलंद रहे। हर मसले पर पार्टी की राय का स्वागत किया जाए। लेकिन इस मर्तबा साहबजादे अपने पार्टी आलाकमान को रिझाने की जुगत में इतने ज्यादा भावनाओं में बह गए कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब इन्होंने संविधान द्वारा निर्धारित किए गए परिधि का अतिक्रमण कर दिया। दरअसल, हुआ यूं था कि अभी हाल ही में उन्होंने ट्वीटर का प्रोफाइल बदल दिया। अब आप कहेंगे कि बस इतनी सी बात, तो इसमें संविधान की परिधि के अतिक्रमण की बात कहां से आ गई। नहीं साहब मसला अगर संविधान के दायरों तक ही सीमित रहता, तो आज ये खबर बनाने की नौबत ही  नहीं आई होती।

AAP MLA Kultar Singh Sandhwa among 178 workers booked in protest - Punjab Tarantaran Politics News - कोटकपूरा के आप विधायक कुलतार सिंह संध्वां समेत 178 वर्करों पर केस

दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई। अब फिर आप कहेंगे कि इसमें क्या आपत्तिजनक बात हो गई। सभी अपने-अपने पसंदीदा नेता की तस्वीरें ट्विटर प्रोफाइल पर लगाते हैं।  लेकिन साहब , यहां मसला तस्वीरों का भी नहीं है। तस्वीरें तो आपको जिसकी मन करे उसकी लगाइए। किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन एतराज तब है, जब आप तस्वीरों के साथ अपने चार हर्फों के जरिए सियासी कायनात में बड़ा पैगाम देने की कोशिश करते हैं। वे अपने ट्विटर प्रोफाइल पर तस्वीरों के साथ-साथ ‘सड्डा सीएम बनेगा पीएम’ लिखते हैं। जिसे लेकर मौजूदा वक्त में अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

kultar singh

सवाल इस बात को लेकर कि आखिर कुलतार सिंह संधवा होते कौन हैं, ये बताने वाले कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा और मुख्यमंत्री। शायद कुलतार साहब यह भूल रहे हैं कि इस देश में लोकतंत्र है और किसी भी लोकतांत्रिक देश में किस को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन करना है और किस को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर।  यह जनता तय करती है, न कि नेता, लिहाजा मुनासिब रहेगा कि कुलतार साहब पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का उचित निर्वहन करें। इसमें उनका हित निहित है। यद्यपि, इन तमाम तकीररों के सहारे कुलतार साहब को निशाने पर लेने की सिलसिला शुरू हो चुका है।

At behest of Modi, Captain harassing farmers for electricity: Kultar Singh Sandhwan | Sarkar Darbar

चलिए, अब रुखसत होने से पहले कुलतार साहब के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। जैसा कि हम आपको स्टोरी की शुरुआत में ही बता चुके हैं कि मौजूदा वक्त में वे पंजाब विधानसभा के प्रवक्ता हैं। वे पंजाब के 16वें प्रवक्ता हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पीकर के पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगाई थी। 21 हजार वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के चारों खाने चित्त कर वे चुनाव जीतने में सफल रहे थे। वहीं, हर मसले को लेकर वे सरकार के पक्ष में अपना झंडा बुलंद ही रखते हैं। लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया है।