newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RJD प्रमुख लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव

लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) का कमरा रिम्स(RIMS) प्राइवेट वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोविद मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है।

रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षाकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।  इन सभी जवानों को लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने कहा कि सभी जवानों को इलाज के लिए भेजा गया है। बता दें कि लालू यादव को रांची रिम्स के 1 कैली डॉयरेक्टर बंगले में रखा गया है। यह सभी जवान बंगले के बाहर तैनात थे।

रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने लालू की सुरक्षा को नजर में रखते हुए सभी 9 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।  इसके अलावा रांची के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। कश्यप ने कहा कि, लालू यादव को संरक्षण से बचाने के लिए हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Ranchi RIMS Lalu

5 अगस्त को ही लालू प्रसाद यादव को रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए शिफ्ट किया गया था। शिफ्टिंग के दौरान लालू ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया था।

इससे पहले लालू प्रसाद यादव का कमरा रिम्स प्राइवेट वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित था, जबकि कोविद मरीजों के इलाज के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का उपयोग किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। यानी ग्राउंड, सेकंड और थर्ड फ्लोर पर लोग कोरोना संक्रमित पाए थे।

Ranchi RIMS Hospital

लालू यादव के डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल संक्रमण से भरा था। इस कारण लालू को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रिम्स प्रशासन को भेजा गया था। इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन से भी मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद लालू यादव को 1 कैली डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया था।