newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: तेज प्रताप ने शेयर की कृष्ण अवतार में लालू की मूर्ति, बताया-गरीबों के भगवान, तो यूजर्स ने कहा, यमराज…

Bihar News: यूजर्स ने इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए तेज प्रताप की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं यूजर्स ने लालू यादव को ‘गरीबों का भगवान’ कहे जाने पर सवाल भी उठाए। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, गरीबों का भगवान नहीं ,गरीबों का यमराज कहो,जो गायो का चारा खा गया वो गरीबों को क्या देगा ,घंटा।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लालू यादव एक हाथ में चक्र लिए नजर आ रहे है, जबकि दूसरे हाथ में बांसुरी पकड़े दिख रहे है। तस्वीर में लालू यादल पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हुए हैं। खास बात ये है कि वायरल फोटो में लालू प्रसाद अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में हैं। इस तस्वीर को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा, ‘गरीबों के भगवान’। हालांकि इस पोस्ट के बाद तेज प्रताप सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है।

यूजर्स ने इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए तेज प्रताप की जमकर क्लास लगाई है। इतना ही नहीं यूजर्स ने लालू यादव को ‘गरीबों का भगवान’ कहे जाने पर सवाल भी उठाए। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, गरीबों का भगवान नहीं ,गरीबों का यमराज कहो,जो गायो का चारा खा गया वो गरीबों को क्या देगा ,घंटा।

जानिए यूजर्स ने इस पोस्ट पर क्या कुछ कहा…