newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जमानत के लिए लालू यादव को करना होगा अभी और इंतजार, जानिए आज हुई सुनवाई को लेकर क्या हुआ

Dumka Case: लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) को लेकर चल रहे मामलों की बात करें तो चारा घोटाला के 3 मामलों में RJD सुप्रीमो को जमानत मिल चुकी है। लेकिन अब मामला दुमका कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये निकालने का बचा हुआ है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बता दें कि लालू यादव की तरफ से जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी, जिसपर आज सुनवाई टल गई है। अब लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट 11 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी जमानत के लिए लालू यादव को अदालत से निराशा ही हाथ लगी थी। बता दें कि चारा घोटाले के दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा हुई थी। लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाया है। जिसको लेकर जमानत की अर्जी दाखिल की थी। हालांकि लालू को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में इससे पहले ही जमानत मिल चुकी है। लालू के जमानत को लेकर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कहना है कि जो भी फैसला होगा, वो मंजूर होगा।

lalu rjd

वहीं लालू प्रसाद यादव को लेकर चल रहे मामलों की बात करें तो चारा घोटाला के 3 मामलों में RJD सुप्रीमो को जमानत मिल चुकी है। लेकिन अब मामला दुमका कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये निकालने का बचा हुआ है। अगर लालू यादव को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में बेल मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

lalu-prasad-yadav

अपनी जमानत अर्जी के अलावा लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ दिनों से एक ऑडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस ऑडियो को लेकर बीजेपी का आरोप है कि लालू यादव ने जेल से बीजेपी विधायक को फोन कर लालच दिया, इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसी के बाद लालू यादव को रांची में बंगले से वापस अस्पताल भेजा गया था।