Uttar Pradesh: ‘हमें डरावने सपने आ रहे हैं…’ चित्रकूट के मंदिर से मूर्तियां चोरी करने वाले चोरों की लिखी चिट्ठी वायरल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Uttar Pradesh: इस मामले पर कार्वी कोतवाली के इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया, ‘बालाजी मंदिर के पुजारी महंत राम बालक दास ने 16 मूर्तियों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें 5 किलो की अष्टधातु की मूर्ति और 10 किलो वजन की कॉपर से बनी भगवान बालाजी की 3 मू्र्तियां, 15 किलो वजन वाली तांबे की 4 मूर्तियां सहित समेत नकदी और चांदी के सामान की चोरी हो गई थी।

रितिका आर्या Written by: May 17, 2022 12:02 pm
chitrkoot

नई दिल्ली। क्या कभी आपने देखा है कोई चोर चोरी का सामान वापस लौटाने आए और साथ में अपने किए पर पछतावा करते हुए माफी भी मांगे…अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये एक सच्ची घटना है। बता दें, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का है। जहां 300 साल पुराने मंदिर से चोरों ने 14 कीमती मूर्तियों की चोरी की थी। इस चोरी के बाद से ही पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में जुटी है।

अब चोरों ने भगवान बालाजी मंदिर से एक सप्ताह पहले चोरी की गई 14 कीमती मूर्तियां खुद ही वापस लौटा दी हैं। मूर्तियों के साथ ही चोरों ने एक चिट्ठी भी लिखकर रखी है जिसमें उन्होंने ये जिक्र किया है कि चोरी के बाद से ही वो सो नहीं पा रहे थे। उन्हें डरावने सपने आ रहे थे। यही कारण है कि उन्होंने इन मूर्तियों को वापस करना का फैसला लिया।

chitrkoot....

चिट्ठी में चोरो ने लिखी ये बात

चिट्ठी में लिखा था, ‘मूर्ति चोरी करने के बाद उन्हें नींद नहीं आ रही और डरावने सपने आ रहे हैं। इसलिए मूर्तियां वापस कर रहे हैं और मूर्तियों को आप दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दें।’ बता दें, चोरो द्वारा वापस की गई मूर्तियां और चिट्ठी मानिकपुर कस्बे में महावीर नगर वार्ड स्थित महंत राम बालक दास के घर के बाहर मिली। जिसके बाद महंत ने इन्हें पुलिस को सौंप दिया।

chitrkoot.....

वहीं, इस मामले पर कार्वी कोतवाली के इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया, ‘बालाजी मंदिर के पुजारी महंत राम बालक दास ने 16 मूर्तियों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें 5 किलो की अष्टधातु की मूर्ति और 10 किलो वजन की कॉपर से बनी भगवान बालाजी की 3 मू्र्तियां, 15 किलो वजन वाली तांबे की 4 मूर्तियां सहित समेत नकदी और चांदी के सामान की चोरी हो गई थी। 9 मई की रात में हुई घटना को लेकर FIR दर्ज हुई।’