newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: DTC बसों की खरीद में कथित घोटाले की जांच LG ने CBI को सौंपी तो तिलमिलाए आप नेता, सौरव भारद्वाज ने BJP पर साधा निशाना

Delhi: दरअसल, आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने डीटीसी बसों की खरीद में हुए कथित घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एलजी अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों से बचने के लिए नाटक कर रहे हैं।

नई दिल्ली। शराब घोटाले के बाद अब डीटीसी बस खरीद में हुए कथित घोटाले को लेकर दिल्ली की आप सरकार बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। आज यानी की रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीटीसी बसों की खरीद में हुए कथित घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो चुका है। बता दें कि इससे पहले ही सीबीआई आप सरकार के खिलाफ आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर भी जांच कर रही है, जिसमें अब ईडी की एंट्री हो चुकी है। हालांकि, बीते दिनों इस संदर्भ में सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर सहित 21 ठिकानों पर रेड मारी थी, लेकिन अभी तक कथित तौर पर कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं, जिसे लेकर आप सरकार बीजेपी पर हमलावर भी हुई थी। अब इसी बीच डीटीसी बसों की खरीद में हुए कथित घोटालेे की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद  आप सरकार बीजेपी पर हमलावर हो चुकी है। जिसे लेकर आज आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस किया था। जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, अब जरा आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

AAP accuses MCD of not cleaning drains | Delhi News

दरअसल, आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने डीटीसी बसों की खरीद में हुए कथित घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एलजी अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों से बचने के लिए नाटक कर रहे हैं। इस मामले की सीबीआई पहले भी जांच कर चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। अब तीसरी बार सीबीआई को भेजा गया है। अभी तक कोई भी बस नहीं खरीदी गई है। हमने साफ कर दिया था कि पहले हम मामले की जांच करेंगे, जिसके बाद बसों की खरीद की जाएगी। आप के मुताबिक, जब टेंडर जारी किया गया था, तब बीजेपी ने शिकायत की थी। कहा था कि अगर भ्रष्टाचार हुआ तो मामले की जांच रोक देंगे। आप ने कहा कि हम उक्त मामले में जांच से नहीं भाग रहे हैं, बल्कि एलजी की जांच से भाग रहे हैं, क्योंकि एलजी अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

Low Floor Bus Purchase Case: Political Temperature Soared In Delhi - लो  फ्लोर बस खरीद मामला : दिल्ली में चढ़ा राजनीतिक तापमान, वाक-युद्ध तेज - Amar  Ujala Hindi News Live

सौरव भारद्वाज ने आगे कहा कि खाद्दी ग्रामोद्योग में काम करने के दौरान एलजी ने पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का काम किया था। इतना ही नहीं, उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं, लेकिन इन आरोपों से बचने के लिए वे अब नौटंकी कर रहे हैं। यही नहीं, आप नेता सौरव भारद्वाज ने आगे कहा कि हम तो सीना ठोक कर कहते हैं कि जांच कर लो और हमारा दावा है कि जांच में कुछ भी नहीं निकलेगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम