Puducherry: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाया गया

Kiran Bedi: अभी बेदी की जगह तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि किरण बेदी का कार्यकाल 29 मई 2021 को पूरा होने वाला था।

Avatar Written by: February 16, 2021 9:54 pm

नई दिल्ली। पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर जारी संकट के बीच राज्य की उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। बता दें कि पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था। ऐसे में किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटाए जाने की खबर सामने आई है। गौरतलब है कि इससे पहले 10 फरवरी को मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे निवेदन किया था कि उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुला लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं। बता दें कि अभी बेदी की जगह तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि किरण बेदी का कार्यकाल 29 मई 2021 को पूरा होना था।

kiran bedi

बता दें किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही थी। इस संबंध में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को बंद का भी आयोजन किया गया था। हालांकि इसे सोमवार को ही वापस ले लिया गया था।

Kiran bedi

इस संबंध में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया कि नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाया गया है। ऐसे में इसे भाजपा के एक व्यापक राजनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।