newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब सरकार का फैसला, कल से शुरू होगी शराब की बिक्री, कराई जाएगी होम डिलीवरी

पंजाब में बुधवार से शराब की बिक्री शुरू होगी। देश भर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी।

चंडीगढ़। लॉकडाउन 3 सोमवार 4 मई से शुरू हुआ। 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद केन्द्र सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में कुछ छूट दी हैं। इस छूट में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंन्ज के अलावा रेड जोन में भी शराब की दुकानें खोलने को मंजूरी दी है। इसी के चलते देश के कई हिस्सों में सुबह से हलचल दिखने लगती है। इस बार शराब की दुकानें भी खुल गई हैं, पहले ही दिन से शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

andhra pradesh liquor

भीड़ इतनी ज्यादा जुट रही है कि कई इलाकों में पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ रही हैं। इस बीच पंजाब में बुधवार से शराब की बिक्री शुरू होगी। देश भर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी। बताया गया कि शाम 6 बजे तक राज्य में होम डिलीवरी की जाएगी। जिलों में शराब की होम डिलीवरी की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन तय करेगा। बता दें कि पंजाब में कुल कोरोना के मामले अब तक 1233 पाए गए हैं जिसमें से 23 की मौत हो चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जो दुकानें खोलने की परमिशन है उसमें शराब की दुकानों को भी खोले जाने की परमिशन दी जाएगी और उसके बाद शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है।

दरअसल शराब व्यापारियों ने सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी है या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है लेकिन अंतिम फैसला 7 मई को लिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े पैमाने पर रेवेन्यू पैदा करने वाली चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है। इन चीजों में शराब भी एक है।

बता दें लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार द्वारा कुछ ढील दी गई हैं जिसके तहत ये दुकानें खोली गई हैं। 4 मई को देश के कई हिस्से में दुकानें खुलीं जहां नियमों का खुला उल्लंघन हुआ जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने दुकानें बंद करा दीं।