newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के दौरान देशभर की 20 करोड़ महिलाओं के नाम मोदी सरकार का ये खास तोहफा

जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाली महिलाओं के खाते में अप्रैल से तीन महीने तक पांच-पांच सौ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी जिससे लॉकडाउन के समय उनकी मदद हो सके।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के कारण आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहीं गरीब महिलाओं के खाते में मोदी सरकार ने शुक्रवार को पैसा भेजा। कुल 20 करोड़ जन-धन खाताधारक महिलाओं के खाते में धनराशि भेजी गई। महिलाओं की बैंकों पर भीड़ न जुटे इसके लिए खाता संख्या के आखिरी अंकों के आधार पर महिलाओं को पैसे निकालने के लिए अलग-अलग तिथियां दी गई हैं। हालांकि, नौ अप्रैल के बाद किसी भी खाता नंबर की महिला अपना पैसा निकाल सकती है। दरअसल, बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था। कहा था कि जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाली महिलाओं के खाते में अप्रैल से तीन महीने तक पांच-पांच सौ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी जिससे लॉकडाउन के समय उनकी मदद हो सके। इस पैकेज के तहत तीन अप्रैल को महिलाओं के खाते में पैसा भेज दिया गया।

Narendra Modi and Nirmala Sitharaman

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2020 के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना खाताधारकों को 500 रुपये की दर से एकमुश्त राशि जारी किया गया है। यह कदम पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत 26 मार्च को वित्त मंत्री की घोषणा के तहत उठाया गया है। बैंकों या एटीएम से पैसा निकालने के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए भी मंत्रालय ने बैंक प्रशासन को निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि लाभार्थी नौ अप्रैल के बाद, किसी भी तिथि पर सामान्य बैंकिंग समय में शाखा पर जाकर पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि उससे पहले पैसा निकालने के लिए वह उन्हीं तारीखों पर बैंक जाएंगे, जिस तारीख का मैसेज उनके पास आएगा। बैंकों सभी खाताधारकों को पैसा निकालने की डेट भी मैसेज के जरिए बताएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि जिन महिलाओं के खाता संख्या का अंतिम अंक 0 या 1 है, वह तीन अप्रैल को, जिनकी खाता संख्या के आखिर में दो या तीन है वह चार अप्रैल को पैसा निकाल सकतीं हैं। इसी तरह आखिर में 4 या पांच अंक रहने पर सात अप्रैल, छह या सात अंक पर आठ अप्रैल को वहीं बैंक खाते के आखिर में आठ या नौ अंक होने पर नौ अप्रैल को पैसा निकाल सकतीं हैं। नौ अप्रैल के बाद किसी भी तिथि पर बैंक खाताधारक महिलाएं पैसा निकाल सकतीं हैं। सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग तारीख इसलिए तय की गई है, ताकि बैंक शाखाओं पर ज्यादा भीड़ न उमड़े।

जनधन योजना की महिला लाभार्थियों के खाते में भेजा 500 रुपये की पहली किस्त

प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जनधन योजना की महिला लाभार्थियों के खाते में 500 रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है और खाते से राशि निकासी की तारीख भी तय कर दी गई है। कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गरीब पैकेज की घोषणा की है जिसके तहत जनधन योजना की महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करने की घोषणा की गई है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2020 के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडवाई) की हर महिला खाताधारक के बैंक खाते में 500 रुपये की दर से एकमुश्त राशि दो अप्रैल, 2020 को जमा कर दी गई है। यह जानकारी मंत्रालय की ओर से एक बयान में दी गई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह कदम पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत, अगले तीन महीनों के लिए प्रति महिला पीएमजेडवाई खाताधारकों को 500 रुपये की अनुग्रह राशि के संबंध में वित्त मंत्री द्वारा 26.03.2020 को की गई घोषणा के बाद उठाया गया है।