newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन उल्लंघन : शादी करने जा रहे दूल्हा और रिश्तेदार धरे गए

एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के मुताबिक, “पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि रात के वक्त सड़क पर पुलिस नहीं मिलेगी। इसलिए आराम से मेरठ पहुंच जाएंगे। अगले दिन यानि निकाह के बाद मेरठ से वापसी भी रात के वक्त ही करेंगे। तो पुलिस की नजर में नहीं आएंगे।”

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर शहर में धारा 144 लगे होने के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करना रिश्तेदारों के साथ शादी करने जा रहे दूल्हे को बहुत मंहगा पड़ा। पुलिस ने दूल्हे सहित उसके बाकी 7 अन्य रिश्तेदार-दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की है।

Jammu Kashmir Corona icon

आईएएनएस को यह जानकारी जिला पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार देर रात दी। घटनाक्रम के मुताबिक, 12-13 अप्रैल की रात रावली रोड नेशनल हाईवे-58 पर पुलिस ने दो कारों को रोक लिया। कार में सवार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग शादी के लिए दूल्हे को मेरठ लेकर जा रहे हैं।

up police
दूल्हा और बाकी लोगों से पुलिस वालों ने जब शादी की इजाजत संबंधी कागजात मांगे, तो आरोपी पेश नहीं कर सके। लिहाजा दूल्हा व उसके साथ मौजूद बाकी सभी छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

kalanidhi UP Police
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के मुताबिक, “पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि रात के वक्त सड़क पर पुलिस नहीं मिलेगी। इसलिए आराम से मेरठ पहुंच जाएंगे। अगले दिन यानि निकाह के बाद मेरठ से वापसी भी रात के वक्त ही करेंगे। तो पुलिस की नजर में नहीं आएंगे।”